img-fluid

गुजरात भाजपा में बगावत, शाह ने संभाला मोर्चा

November 14, 2022

गांधीनगर। गुजरात में कई मंत्री और विधायकों के टिकट काटे जाने के बाद संभावित बगावत की आशंका को देख गृहमंत्री अमित शाह देर रात गुजरात पहुंच गए हैं। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ एक आपात बैठक हुई है, जिसमें बागियों को मनाने की कवायद शुरू की जाएगी।


भाजपा ने यहां एक मंत्री को छोडक़र लगभग 3 दर्जन विधायकों के टिकट काट दिए, जिसको लेकर मौजूदा विधायकों में जबरदस्त आक्रोश है। वहीं कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि इनमें से अधिकांश विधायक बागी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर सकते हैं। ऐसे में इन विधायकों को मनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। गुजरात में दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में 79 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए आज नामांकन भरने का अंतिम दिन है। गौरतलब है कि हिमाचलप्रदेश में भी टिकट बंटवारे के खिलाफ बड़े पैमाने पर भाजपा में बगावत शुरू हो गई थी और 21 बागी चुनाव मैदान में उतरे।

Share:

भंवरकुआ पुलिस ने पकड़ा मोबाइल चोर गिरोह, कई वारदात कबूली

Mon Nov 14 , 2022
इंदौर। सूने इलाकों में महिलाओं  और युवतियों सहित अन्य के मोबाइल लुटने वाली एक बड़ी गैंग भंवरकुआं पुलिस के हाथ लगी है। गैंग में सभी युवा वर्ग के लुटेरे शामिल है, इनसे लूट के काफी मोबाइल जब्त हुए है, कुछ की जब्ती होना बाकि हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पकड़ाए लुटेरों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved