ग्वालियर। मध्यप्रदेश (MP) में सत्ताधारी बीजेपी (BJP) में उम्मीदवारों (BJP Candidate) की घोषणा के बाद जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। टिकट कटने (ticket cutting) से नाराज नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल का घेराव कर दिया।
हजारों की संख्या में पहुंचे मुन्नालाल गोयल के समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महल के सामने पहुंचने पर सुरक्षा गार्ड्स द्वारा प्रवेश करने से रोकने पर जमकर विवाद और झूमा झटकी हुई। सुरक्षा गार्ड और गोयल समर्थक आपस में भिड़ गए। तनातनी के बीच बड़ी संख्या में महिलाएं ने पहले चेक पॉइंट से जबर्दस्ती अंदर घुस गई। महल के मुख्य दरवाजे के सामने जमीन पर बैठकर धरना शुरू कर दिया है। महाराज साहब न्याय दो.. के नारे लगा रहे।
कार्यकर्ता मुन्नालाल गोयल को टिकिट की मांग पर अड़े हुए है। वे लोग ग्वालियर पूर्व विधानसभा से टिकट मांग रहे हैं। बीजेपी ने यहां से पूर्व मंत्री माया सिंह को टिकट दिया है। मुन्नालाल गोयल के समर्थन में वैश्य समाज भी उतर गया है। टिकट नहीं देने पर बीजेपी के खिलाफ मतदान का ऐलान किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved