इंदौर: चुनाव आयोग (election Commission) ने एक्जिट पोल (exit poll) दिखाने की टाइमिंग (Timing) को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है. नए नोटिफिकेशन (new notifications) के मुताबिक, 30 नवंबर शाम 5.30 बजे के बाद से एक्जिट पोल दिखाए जा सकते हैं. इससे पहले चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में मतदान की शुरुआत में 7 नवंबर सुबह 7 बजे से 30 नवंबर शाम 6.30 बजे तक रोक लगा रखी थी.
Correction on timings of Exit Polls may be noted, which have been revised. pic.twitter.com/juuqu3sf7a
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) November 30, 2023
कब आएंगे चुनाव परिणाम?
सभी पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं.
चुनाव आयोग क्यों लगाता है प्रतिबंध?
चुनाव आयोग एक्जिट पोल दिखाने पर एक निश्चित अवधि तक रोक लगा कर रखता है, क्योंकि माना जाता है कि तय अवधि के अंतराल में एक्जिट पोल दिखाने से नतीजे प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि एक्जिट पोल के नतीजे हमेशा सटीक नहीं होते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved