सिरोंज। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने शनिवार को सिरोंज के राजीव गांधी जन चिकित्सालय का निरीक्षण किया उन्होंने प्रसूति वार्ड को पूर्व में भूतल पर स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में क्या-क्या कार्य हुए हैं का भी जायजा लिया है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने मंडीद्वीप की वर्धमान कंपनी के द्वारा भेंट किए गए एक्सरे मशीनों को भी देखा। यहां उन्होंने डॉक्टरों से भी चर्चा की। डॉक्टरों के आग्रह पर एक्सरे फिल्म की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु तमाम प्रबंध कराए जाने से आश्वस्त कराते हुए संपन्न व्यक्तियों से एक्स-रे की शुल्क 50 रुपये की राशि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से लिए जाने पर सहमति दी है।
बैंकों के प्रतिनिधियों से चर्चा की
कलेक्टर श्री भार्गव ने सिरोंज में संचालित बैंकों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की और उन्हें अस्पताल परिसर में वाटर कूलर सिस्टम स्थापित कराने की बात रखी। जिस पर बैंकों द्वारा दो वाटर कूलर शीघ्र अति शीघ्र अस्पताल में स्थापित कराने से आश्वस्त कराया।
डॉक्टरों को निर्देश दिए
कलेक्टर श्री भार्गव ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को शासन के मापदंड अनुसार तमाम सुविधाएं मुहैया हों, समय पर उनकी देखरेख और निशुल्क दवाइयां प्रदाय की जाएं, ऐसे मरीज जो विदिशा रेफर करने की स्थिति में हो तो उसकी सूचना पूर्व में ही जिला चिकित्सालय को अनिवार्य रूप से दी जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रवीण प्रजापति के साथ साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस कुशवाह समेत अन्य चिकित्सकगण मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved