img-fluid

विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा-BMC को लेकर रणनीति, 3 दिन तक चलेगा उद्धव ठाकरे का मंथन

January 02, 2025

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब उद्धव शिवसेना ने खुद को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की जांच करने के लिए अब शिवसेना उद्धव बड़ी बैठक करने जा रही है. ये बैठक मातोश्री में 7 जनवरी से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ की जाएगी. हर विधानसभा की अलग बैठक होगी, जिसमें समन्वयक,विधायक,पूर्व विधायक शामिल होंगे.

इन बैठकों में 36 विधानसभा क्षेत्रों में हार की समीक्षा की जाएगी. विधानसभा चुनाव हारने के बाद 21 दिसंबर को मुंबई में निरीक्षकों की बैठक हुई थी. जिसके बाद अब पदाधिकारियों की तरफ से समीक्षा की जा रही है. उद्धव शिवसेना इन बैठकों के जरिए आने वाले चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार करेगी. इसके बाद निरीक्षकों ने 21 दिसंबर की बैठक में उद्धव ठाकरे को एक रिपोर्ट सौंपी थी.


उद्धव शिवसेना के लिए BMC चुनाव बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस लंबे समय से उनका ही कब्जा है. इस कब्जे को बचाए रखने के लिए पार्टी हर लेवल पर तैयारी कर रही है. इसके साथ ही इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि ये चुनाव ठाकरे समूह अपने दम पर लड़े. इसको लेकर भी इन बैठकों में बातचीत की जानी है.

7 जनवरी से होने वाली बैठकों में पहले दिन घाटकोपर पश्चिम, घाटकोपर पूर्व, शिवाजी नगर मानखुर्द, कलिना अणुशक्तिनगर, चेंबूर और सायन कोलीवाड़ा की बैठक होगी. तो वहीं 8 जनवरी को मुलुंड, विक्रोली, भांडुप, कुर्ला धारावी, वडाला और माहिम की बैठक होगी. अंतिम दिन 9 जनवरी को वर्ली, शिवडी, भायखला,मालाबार हिल, मुंबा देवी और कोलाबा विधानसभा की बैठक होगी.

मातोश्री पर विधानसभा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हो चुकी हैं, जिनमें 26 दिसंबर को बोरीवली विधानसभा, दहिसर विधानसभा, मागाठाणे विधानसभा, डिंडोशी, चारकोप, कांदिवली और मलाड विधानसभा की बैठक हुई. 27 दिसंबर को अंधेरी वेस्ट, अंधेरी ईस्ट, विलेपार्ले, बांद्रा ईस्ट, बांद्रा वेस्ट, चांदीवली विधानसभा की बैठक हुई.

Share:

नए फ्लायओवरों के फिजिबिलिटी सर्वे के लिए चार कम्पनियां मैदान में

Thu Jan 2 , 2025
11 चौराहों पर प्रस्तावित हैं, प्राधिकरण ने बुलाए टेंडर, बीआरटीएस पर भी चल रहा है सर्वे इंदौर। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर आने वाले दो से तीन वर्षों में फ्लायओवरों का निर्माण करवाया जाएगा, जिसकी घोषणा इंदौर में ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की थी। लिहाजा प्राधिकरण ने 11 नए फ्लायओवरों के फिजिबिलिटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved