नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बजट (Budget) में चालू वित्त वर्ष के समापन के बाद के लिए व्यापक रणनीति की रूपरेखा (comprehensive strategy outline) प्रस्तुत की है। स्वदेशी शोध संस्थान की गहन अध्ययन समीक्षा के बाद यह कहा जा सकता है कि महिलाओं, पिछड़े वर्गों, वंचितों, जनजातियों का घरेलू रोजगार और स्वदेशी, स्वावलंबन की ओर बढ़ते भारत की ओर बल दिया गया है। बजट से स्पष्ट है कि इसमें उठाए गए कदम 2047 तक विकसित भारत के निर्माण (Building a developed India by 2047) में लाभप्रद साबित होंगे।
संस्थान के मुताबिक, बजट में घरेलू उद्यमिता, सौर ऊर्जा, स्वस्थ्य, सुरक्षा, स्वदेशीकरण जैसे मूल्यों पर ध्यान केंद्रित किया गया गया है। सौर ऊर्जा के जरिये 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली देने की योजना से लोगों को राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री आवासीय योजना से दो करोड़ नए घरों के निर्माण की योजना से वो वर्ग जो घर बनाना चाहते हैं उन्हें सहायता मिलगी।
लखपति दीदी योजना महत्वपूर्ण
महिलाओं को सम्मानित जीवन प्राप्त हो सके इसके लिए लखपति दीदी योजना बेहद कारगर होगी। महिला स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण योजना से कैंसर के कारण मृत्यु दर को कम किया सकेगा।
यातायात के साधनों, मार्गों के सुधार और नवनिर्माण के जरिये यात्री सुरक्षा और संसाधनों को बढ़ावा दिया गया है। प्रशिक्षण केंद्रों और प्रौद्योगिकी विकास करके युवाओं को रोजगार की मांग को पूरा करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved