• img-fluid

    इन्दौर में हवा की दिशा पलटने से झमाझम में अड़चन

  • July 28, 2021

    • फुहारों से मौसम हुआ खुशनुमा, तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम
    • दो दिन बाद तेज बारिश के आसार…पश्चिम में 10 तो पूर्व में 18 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज

    इंदौर। एक सप्ताह से ज्यादा समय मानसून की सक्रियता को हो गया है। सावन में आसमान से बरस रही फुहारों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है, लेकिन लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार अभी भी बना हुआ है। हवाओं की दिशा बदलने के कारण तेज बारिश में अड़चन बनी हुई है तो आगामी दो दिनों में अच्छी बारिश के आसार बताए जा रहे हैं।
    आसमान में काले बादल तो रोज बन रहे हैं, लेकिन बारिश मनमाफिक नहीं हो रही। हलकी फुहारों के साथ ही समय कट रहा है।


    मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून अभी पूरी सक्रियता के साथ बना हुआ है, लेकिन मालवा में पश्चिम-उत्तर हवाएं की सक्रियता कभी-कभी होने से तेज बारिश नहीं हो पा रही। दरअसल हवा की गति बदलने के कारण मुंबई की ओर से आने वाला मानसून महाराष्ट्र-गुजरात की ओर परिवर्तित हो रहा है, जिससे तेज बारिश नहीं हो पा रही। वहीं आगामी एक-दो दिनों में तेज बारिश के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। मौसम के खुशनुमा होने से तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे होकर 26 डिग्री और रात के समय तापमान 23 डिग्री से नीचे चल रहा है। वहीं इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में तकरीबन 18 इंच और पश्चिम में 10 इंच बारिश दर्ज की गई है। उम्मीद की जा रही है कि जुलाई खत्म होते ही औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो जाएगा।

    Share:

    सावन मास का पहला बुधवार आज, भगवान गणेश की पूजा में करें ये काम, घर में होगी सुख समृद्वि

    Wed Jul 28 , 2021
    आज सावन मास का पहला सोमवार है और हिंदू धर्म में बुधवार (Wednesday) का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सभी देवी-देवताओं में श्री गणेश जी प्रथम पूजनीय हैं। इसलिए किसी भी शुभ कार्य में सबसे पहले गणेश भगवान (lord ganesh) की पूजा की जाती है। मान्यता है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved