कड़ाव घाट स्थित रंगरेज पंचायत की 40 दुकानें तो पलासिया चौराहे की 27 दुकानें की सील
इंदौर। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Pratibha Pal) के निर्देशानुसार बकायादारों से अधिक से अधिक राजस्व वसूली अभियान के तहत निगम के समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर एवं राजस्व टीम द्वारा लगातार अपने झोन क्षेत्र में बकायेदारों के विरुद्ध संपत्ति जबकि कुर्की एवं सील करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी विनोद पांडे, बिल कलेक्टर कुल वर्धन सिंह देवड़ा, रघुनाथ बुंदेला, दीपक गोधा, अंकित वैष्णव एवं अजय सोलंकी साथ ही रिमूवल विभाग की टीम भी कार्यवाही में सुबह 7:00 बजे से कड़ाव घाट; रंगरेज पंचायत कड़ाव घाट की दुकानों पर 18 लाख रुपए बकाया होने से लगभग 40 दुकानें सील करने की कार्यवाही की गई।
सहायक राजस्व अधिकारी द्वारा संपत्ति कर खाता क्रमांक झोन 8 वार्ड 35 पर कुल 1लाख 60 हजार का सम्पत्ति कर बकाया होने पर जब्ती और कुर्की की कार्यवाही कर तालाबंदी की गई। अपर आयुक्त के निर्देशानुसार झोन 13 वार्ड 77 मे संतोष देवकान डारेक्टर मुकेश माटा पर 2 करोड़ 48 लाख से ज्यादा बकाया होने से तालाबन्दी कर सील की कर्यवाही की गई। झोन 19 वार्ड 50 ग्लोबल इंटरप्राइजेज सृष्टि एनर्जी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड 15/2 पिपलिहाना को पूर्व में संपत्ति कर दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया गया था परंतु आज दिनांक तक संपत्ति कर जमा नहीं करने पर तालाबंदी की कार्रवाई करते हुए जब्ती कुर्की की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved