• img-fluid

    ओलाबृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुँचा राजस्व विभाग का दल

  • March 31, 2024
    दतिया (datiya)। उनाव राजस्व व्रत के अंतर्गत आने बाले गाँव सिमिरिया कुम्हरिया व नरगढ़ (Simiriya Kumhariya and Nargarh) में शुक्रवार की शाम हुई ओलवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए शनिवार को राजस्व विभाग का दल पहुँचा। दल में शामिल नायब तहसीलदार शिल्पा सिंह (Tehsildar Shilpa Singh) व राजस्व निरीक्षक ध्रुव सिंह बुंदेला सहित आधा दर्जन पटवारियों ने किसानों के खेतों में पटी पढ़ी गेंहू की फसल का मुआयना किया। ओलवृष्टि से पीड़ित किसानों के कथन लिए। राजस्व अमला ओलवृष्टि से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सोमवार को सौप देंगा। कल शाम बारिश के साथ हुई ओलबृष्टि से सिमिरिया कुम्हरिया व नरगढ़ गाँव मे फसलों को भारी नुकसान हुआ था।


    किसानों की माने तो उनकी हार्वेसिंटग के लिए गेंहू की फसल तैयार खड़ी थी, लेकिन अचानक हुई बारिश के साथ गिरे ओलो ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है। ओलवृष्टि की खबर प्रकाशित होने के बाद आज राजस्व विभाग का दल मैदानी हकीकत जानने के लिए दोनों गाँवो में पहुँचा।सरपंच घनश्याम सिंह दांगी उर्फ पप्पू पटेल की अगुवाई में एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने ओलबृष्टि से हुए नुकसान पर राजस्व अधिकारियों के समक्ष अपने आंसू बहाये। नायब तहसीलदार शिल्पा सिंह ने पीड़ित किसानों को भरोसा दिलाया कि वह प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सोमवार को सौप देंगे। पीड़ित किसानों को नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर पटवारी गौरव श्रीवास्तव, अजय दांगी,रवि राव, मयंक प्रजापति, भगवान सिंह जाटव,गोबिंद मौर्य, रामजी यादव, रामकिशोर नन्ना, मलखान यादव, पंकज पटेल,जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

    Share:

    कच्चातीवू RTI रिपोर्ट: 'कांग्रेस पर कभी भरोसा नहीं कर सकते', PM मोदी का फूटा गुस्सा

    Sun Mar 31 , 2024
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्चातीवू को लेकर सामने आई एक आरटीआई रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला है। पीएम मोदी ने विपक्षियों को घेरते हुए कहा है कि नए तथ्यों से पता चलता है कि कांग्रेस ने किस तरह बेरहमी से कच्चातीवू को छोड़ दिया। इसने हर भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved