• img-fluid

    चर्च में सेक्‍स पार्टी के खुलासे से ब्रिटेन से लेकर वेटिकन तक हड़कंप, पादरी के खिलाफ जांच शुरू

    January 27, 2023

    लंदन। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के एक चर्च में सेक्‍स पार्टी के खुलासे से बवाल मच गया है। इस घटना के खुलासे के बाद ईसाइयों के सर्वोच्‍च धर्मगुरु पोप ऐक्‍शन में आ गए हैं और वेटिकन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। सेक्‍स पार्टी का आयोजन एक पादरी माइकल मैककॉय ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान खाड़ी पड़े चर्च के अंदर सेक्‍स पार्टी का आयोजन किया था। आरोपी पादरी के खिलाफ इस जांच का नेतृत्‍व लीवरपूल के आर्कबिशप कर रहे हैं। पादरी मैककॉय ने साल 2021 में आत्‍महत्‍या कर ली थी।

    खबरों के मुताबिक यह सूचना तब सामने आई जब कैथोलिक चर्च के शीर्ष अधिकारी रॉबर्ट बयर्ने के इस्‍तीफे के खिलाफ जांच शुरू की। रॉबर्ट हेक्‍हम और न्‍यूकास्‍टले के पूर्व बिशप थे। यह सामने आया है कि मैककॉय को चर्च के डीन के रूप में रॉबर्ट की जगह लेनी थी। आरोपी पादरी मैककॉय के बारे में कहा गया है कि उसने दिसंबर 2020 में अपने निजी निवास में भक्‍तों को कथित रूप से ‘सेक्‍स’ पार्टी के लिए सहम‍त किया। उस समय किसी भी सार्वजनिक जुटान की अनुमति नहीं थी।


    खबरों के मुताबिक जब से यह सूचना सार्वजनिक हुई है, बड़ी संख्‍या में लोग मैककॉय के खिलाफ गवाही देने के लिए सामने आए हैं। संडे टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक कई बार शिकायत करने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि पादरी ने चर्च के अंदर बने अपने घर में एक सेक्‍स पार्टी का आयोजन किया था। चर्च के एक सूत्र ने कहा कि यह चर्च उपहास का पात्र बन गया है। मैककॉय ने 57 साल की उम्र में साल 2021 में आत्‍महत्‍या कर ली थी।

    मैककॉय ने यह कदम तब उठाया था जब पुलिस ने उसके खिलाफ बाल यौन उत्‍पीड़न के मामले में जांच शुरू कर दी थी। आरोपी मैककॉय को रॉबर्ट ने ही डीन के रूप में चुना था। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि रॉबर्ट ने भी सेक्‍स पार्टी में हिस्‍सा लिया था या नहीं। रॉबर्ट को साल 2019 में नियुक्‍त किया गया था। इस खुलासे के बाद चर्च की की पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है।

    Share:

    27 हजार वाला 32 Inch Smart TV खरीदें 9 हजार में, ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर

    Fri Jan 27 , 2023
    नई दिल्ली। Smart TV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बिल्कुल सही समय हो सकता है। क्योंकि 32 Inch Smart TV पर आपको तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। आप स्मार्ट टीवी को आसानी से खरीद तो सकते ही हैं, साथ ही अभी खरीदने पर आपको फास्ट डिलीवरी का भी ऑप्शन दिया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved