मुंबई (Mumbai) सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal ) ने दो साल पहले ही सगाई कर ली थी। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बात सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं। दरअसल, रेडिट पर एक यूजर ने सोनाक्षी की पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस ने वही अंगूठी पहनी हुई है जो उन्होंने शादी के समय पहनी थी। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए यूजर ने यह दावा किया है कि सोनाक्षी और जहीर दो साल पहले ही सगाई कर चुके थे।
फोटो शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा था- बहुत बड़ा दिन
रेडिट यूजर ने सोनाक्षी की जो तस्वीर पोस्ट की है वो तस्वीर सोनाक्षी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 8 मई, 2022 को शेयर की थी। उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘मेरे लिए बहुत बड़ा दिन!!! मेरा सबसे बड़ा सपना सच हो रहा है… और मैं इसे आपके साथ साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। विश्वास नहीं हो रहा कि यह इतना आसान था!!!!’
View this post on Instagram
क्या बोल रही है पब्लिक?
जब सोनाक्षी ने ये तस्वीर शेयर की थी तब लोगों को लगा था कि वह किसी ज्वैलरी ब्रांड का प्रमोशन कर रही हैं, लेकिन अब लोग बोल रहे हैं कि ये प्रमोशन नहीं था, बल्कि सगाई के बाद की तस्वीर थी। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि सोनाक्षी और जहीर की सगाई दो साल पहले हुई थी या नहीं।
सोनाक्षी और जहीर की शादी हो गई है। दोनों की शादी को लोग लव-जिहाद का नाम दे रहे हैं। ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा भड़क गए। उन्होंने शादी के बाद टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में कहा, “आनंद बख्शी साहब ने ऐसे पेशेवर प्रदर्शनकारियों के बारे में लिखा है, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। इसमें मैं यह जोड़ना चाहूंगा, ‘कहने वाले अगर बेकार, बेकाम-काज के हो तो कहना ही काम बन जाता है।’ मेरी बेटी ने कुछ भी अवैध या असंवैधानिक नहीं किया है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved