मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (SRK) हाल ही में स्विटजरलैंड में आयोजित हुए 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने थे। यहां उनकी साल 2002 में आई फिल्म ‘देवदास’ की स्क्रीनिंग हुई और उन्हें इस फिल्म के लिए पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड (Pardo Alla Carriera Award) से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख ने वहां की मीडिया को इंटरव्यू दिया और अपनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बात की। शाहरुख ने बताया कि उन्होंने ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ अपने माता-पिता की वजह से साइन की थी।
क्या बोले शाहरुख खान?
शाहरुख ने कहा, “पता नहीं क्यों! पर मुझे ऐसा लगता था कि अगर मैं बड़ी-बड़ी फिल्में करूंगा तो मेरे माता-पिता उसे स्वर्ग से देख सकेंगे। मुझे पता है ये बच्चों वाली बातें हैं, लेकिन मैं अभी भी यही सोचता हूं कि मेरी मां ऊपर जाकर तारा बन गई हैं। ‘देवदास’ करने से पहले भी मैंने यही सोचा था कि अगर मैं ये फिल्म बनाऊंगा, तो उन्हें यह बहुत अच्छा लगेगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved