img-fluid

खुलासा-ऋषि कपूर के निधन के बाद पूरी तरह से टूट गई थीं नीतू कपूर

October 21, 2024

मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) ने ओटीटी (OTT) पर डेब्यू किया है। ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ के तीसरे सीजन में रिद्धिमा और उनके पति भरत साहनी नजर आए। वहीं रिद्धिमा को सपोर्ट करने के लिए रणबीर कपूर और नीतू कपूर ने शो में कैमियो किया। इतना ही नहीं, नीतू और रिद्धिमा शो में ऋषि के निधन पर भी बात करते दिखाई दिए।

क्या बोंली नीतू कपूर?
नीतू ने ऋषि कपूर को याद करते हुए रिद्धिमा से कहा, “पापा (ऋषि) के जाने के बाद, मैं तैयार नहीं थी। तुम तो जानती हो ट्रोल्स कैसे होते हैं, लेकिन तुमने, रणबीर ने मुझे पुश किया। मैंने एक फिल्म की, शो किया, फिर एक ऐ़ड की। रिद्धिमा मैं उस वक्त शूट पर जाने से पहले कांप जाया करती थी। इसलिए मैंने इस साल काम से दूरी बना ली है। मुझे लगा कि मुझे पहले ठीक होना होगा।”



“अंदर से अभी भी दुखी हैं”
इसके बाद रिद्धिमा ने बताया कि ऋषि कपूर को गए चार साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक वे इस चीज को एक्सेप्ट नहीं कर पाए हैं। वे लोग दुनिया के सामने अपने इमोशंस को दिखाते नहीं हैं, लेकिन अंदर से अभी भी दुखी हैं। रिद्धिमा ने नीतू से कहा, “हमने कभी कहा नहीं, लेकिन हमें आप पर बहुत गर्व है।”

“मेरी हालत ठीक नहीं थी”
नीतू ने खुश हो गईं। उन्होंने आगे कहा, “अगर मैं घर पर रहती और कुछ नहीं करती, तो मैं पागल हो जाती। आज, मैं बहुत ठीक हूं, लेकिन पिछले साल तक मेरी हालत ठीक नहीं थी।” बता दें, ऋषि कपूर को ल्यूकेमिया हो गया था। उन्होंने लंबे समय तक न्यूयॉर्क में रहकर इसका इलाज करवाया और फिर साल 2019 में भारत लौट आए। किंतु भारत आने के एक साल बाद ही उनका निधन हो गया।

Share:

BRICS समिट कल से रूस में, ब्राजील के राष्ट्रपति को ब्रेन हैमरेज, दौरा किया रद्द

Mon Oct 21 , 2024
नई दिल्ली. रूस (Russia) की अध्यक्षता में 22 से 24 अक्तूबर तक 16वां ब्रिक्स समिट (BRICS summit) होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अलावा चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) भी इस समिट में शिरकत करेंगे. लेकिन ब्राजील के राष्ट्रपति (Brazilian President) इस समिट में शिरकत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved