• img-fluid

    खुलासा, क्या बाबर आजम के पीछे पड़े पाकिस्तानी कोच ? जावेद-बोले

  • November 21, 2024

    नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के सीमित ओवरों के अंतरिम मुख्य कोच और सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद (Aaqib Javed) का मानना है कि आधुनिक क्रिकेट में टीम की सफलता में कोच की भूमिका का गुणगान किया जाता है जबकि कप्तान तथा खिलाड़ी वे लोग होते हैं जो नतीजे देते हैं। जावेद ने बुधवार को लाहौर में मीडिया से कहा, ‘‘मैं पिछले 20 साल से कोचिंग दे रहा हूं और एक कोच सिर्फ कुछ हद तक अच्छा माहौल तैयार करने, किस तरह का क्रिकेट खेला जाए इसे लेकर स्पष्ट संदेश देने और तैयारियों में खिलाड़ियों की मदद ही कर सकता है। लेकिन अंत में नजीते कप्तान और खिलाड़ियों को मैदान पर हासिल करने होते हैं।’’



    पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज ने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि जब से वह सीनियर चयनकर्ता बने हैं तब से दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम और कुछ अन्य खिलाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें टी20 क्रिकेट से बाहर किया जा रहा है। जावेद ने कहा, ‘‘देखिए क्रिकेट व्यक्तियों के बारे में नहीं है। अंत में हम चयनकर्ता के रूप में जो भी करते हैं हमारा उद्देश्य पाकिस्तान की जीत है। बाबर ने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह सभी ने देखा। हम किसी को निशाना नहीं बना रहे हैं। हम जानते हैं कि बाबर, (मोहम्मद) रिजवान, फखर (जमां) के पास काफी अनुभव है और उन्होंने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

    उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अभी हम चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे टीम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमें जल्द ही अपनी वनडे टीम तय करनी है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि चयनकर्ता अब कई युवा और नए खिलाड़ियों को अवसर दे रहे हैं क्योंकि खिलाड़ियों का बड़ा पूल पाकिस्तान को अधिक विकल्प देगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जावेद को चैंपियंस ट्रॉफी तक अंतरिम हेड कोच बनाया है। वह साथ ही राष्ट्रीय चयन पैनल में भी अपनी भूमिका जारी रखेंगे। पीसीबी ने कहा कि जावेद कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे लेकिन बोर्ड इस दौरान दूसरे उम्मीदवार की तलाश जारी रखेगा।

    Share:

    US: लिंडा मैकमोहन होंगी अमेरिका की नई शिक्षा मंत्री, उनके पति को रिंग में गंजा कर चुके हैं ट्रंप

    Thu Nov 21 , 2024
    वॉशिंगटन। इस वक्त पूरी दुनिया की नजरें अमेरिका (America) के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Future President Donald Trump) पर हैं। वो अपने कैबिनेट के लिए मंत्रियों के चयन को लेकर खासा बिजी हैं। मंगलवार को ट्रंप ने एक और घोषणा में 76 साल की लिंडा मैकमोहन (Linda McMahon) को अपना नया शिक्षा मंत्री (New education […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved