• img-fluid

    WHO की रिपोर्ट में खुलासा! पुरुषों से ज्यादा महिलाएं हो रही हैं मोटी, जानिए वजह

  • March 02, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)।  दुनिया भर में मोटापे की समस्या एक महामारी का रूप ले चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और इंपीरियल कॉलेज लंदन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 100 करोड़ से अधिक लोग मोटापे से पीड़ित हैं. रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पिछले 30 सालों में दुनिया भर में मोटापे की संख्या 4 गुना बढ़ गया है.

    स्टडी में 190 देशों के 22 करोड़ लोगों के वजन और हाइट का डाटा इकट्ठा किया गया. इनमें 6.30 करोड़ 5 से 19 साल के बच्चे और किशोर थे, जबकि 15.80 करोड़ लोग 20 साल से ज्यादा की उम्र के थे. इसके आधार पर विश्व का डाटा समझा गया.



    भारत में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं मोटी
    भारत में बीएमआई के हिसाब से 23% महिलाएं और 22% पुरुष मोटापे के शिकार हैं, लेकिन पेट की गोलाई के हिसाब से 40% महिलाएं और 12% पुरुष पेट के मोटापे के शिकार हैं. भारत में 30 से 49 वर्ष के बीच की हर दूसरी महिला मोटापे की शिकार है.

    लोकसभा चुनाव: प्रचार के दौरान मुद्दों से न भटकें, बिना प्रूफ के कोई बयान न दें, चुनाव आयोग ने जारी की एडवाइजरी

    अमीर महिलाएं ज्यादा मोटी
    ज्यादा उम्र, शहर में रहने वाली, संपन्न और नॉनवेज खाने वाली महिलाएं ज्यादा मोटी हैं. पहले नंबर पर केरल (65.4%), दूसरे नंबर पर पंजाब (62.5%), तीसरे नंबर पर तमिलनाडु (57.9%) और चौथे नंबर पर दिल्ली (59%) की महिलाएं हैं, जबकि मोटापे का यह आंकड़ा झारखंड (23.9%) और मध्य प्रदेश (24.9%) में सबसे कम है.

    मोटापा एक बीमारी क्यों है?
    मोटे लोगों में हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सांस लेने में कठिनाई और गठिया रोग जल्दी विकसित होते हैं. मोटे लोगों का हृदय रक्त पंप करने के लिए अधिक मेहनत करता है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा रहता है. खाना पचाने में लीवर पर और चलने में घुटनों पर ज्यादा बोझ पड़ता है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, मोटापे से कैंसर का भी खतरा बढ़ जाता है.

    मोटापा बढ़ने के पीछे कारण
    शोध विशेषज्ञों के मुताबिक दुनिया भर में मोटापे के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण खान-पान की गलत आदतें हैं और प्रोसेस्ड फूड जैसे कि डिब्बा बंद खाना खाने से भी मोटापे का खतरा बना रहता है.

    भारत में मोटापे और कुपोषण की दोहरी मार
    1990 में भारत में कम वजन वाले लोगों की संख्या मोटे लोगों से ज्यादा थी, 2022 में भी ऐसा ही है, लेकिन भारत में मोटापे से ग्रस्त लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

    क्या कहता है नया रिपोर्ट
    भारत के पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण के आधार पर द लैंसेट द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, भारत में लोगों के पेट पर आंत की चर्बी के कारण मोटापे से पीड़ित होने की संभावना सबसे अधिक है. बीएमआई के हिसाब से फिट होने के बावजूद बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनकी कमर बड़ी है.

    Share:

    बिना शादी के बनी थीं मां, 37 की उम्र में खुद को बताया 'बदसूरत मॉम'

    Sat Mar 2 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर कीं. जिसमें वह काफी मायूस लग रही हैं. वह उदास और थोड़ी परेशान दिख रही हैं. इस फोटो को शेयर (share the photo) करते हुए अदाकारा ने एक बेहद लंबा नोट लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया कि मां बनने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved