नई दिल्ली (Delhi)। अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर (Live-in partner Shraddha Walker) की हत्या कर उसके टुकड़े-टुकड़े करने का आरोपी आफताब की जांच का सिलसिला अभी भी जारी है। हाल ही में श्रद्धा वाकर हत्या मामले में अपने 6,629 पन्नों के चार्जशीट में, दिल्ली पुलिस ने उल्लेख किया है कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) ने गुस्से में आकर अपनी प्रेमिका और लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी।
आफताब पर आरोप है कि उसने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए और अवशेषों को फ्रिज में रख कर दक्षिण दिल्ली के महरौली के जंगलों और राष्ट्रीय राजधानी में कहीं और फेंक दिया। मंगलवार को दायर चार्जशीट में मुख्य निष्कर्षों का खुलासा करते हुए, संयुक्त सीपी (दक्षिण) मीनू चौधरी ने एएनआई को बताया कि आफताब अपनी एक दोस्त से मिलने के लिए अपनी प्रेमिका से परेशान था।
अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या कर उसके टुकड़े-टुकड़े करने का आरोपी आफताब पूनावाला ने शुरू में हिमाचल प्रदेश में उसके शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी, जहां दोनों ने पहले छुट्टियां मनाई थीं। दिल्ली पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट के अनुसार, इसके लिए उसने 1,200 रुपये का एक बड़ा काला बैग खरीदा था और उसे पहाड़ी राज्य में ले जाने के लिए कुछ कैब वालों से भी संपर्क किया था। हालांकि, बाद में रास्ते में पकड़े जाने के डर से उसने अपना प्लान रद्द कर दिया था।
हत्या के बाद 10 दिन से ज्यादा यूज किया मोबाइल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धा को ‘जिंदा’ रखने के लिए, आफताब हत्या के बाद कम से कम 10-12 दिनों तक उसके मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता रहा ताकि भविष्य में जांच को गुमराह किया जा सके और पुलिस को भ्रमित किया जा सके कि उसकी हत्या कब की गई थी।
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र की रहने वाली 27 वर्षीय श्रद्धा वाकर की दिल्ली के महरौली में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब (28) ने कथित तौर पर 18 मई 2022 को गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर छतरपुर के जंगल सहित अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए थे। आरोपित ने शव के टुकड़ों को रखने के लिए 300 लीटर का एक फ्रिज खरीदा तथा वह इन टुकड़ों को फेंकने के लिए आधी रात को निकलता था। आफताब ने नार्को टेस्ट में श्रद्धा की हत्या करने की बात कबूल की थी।
आफताब और श्रद्धा ऑनलाइन डेटिंग ऐप के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आए थे और बाद में दोनों मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम करने लगे, जहां उन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। श्रद्धा के परिवार ने जब उन दोनों के अलग-अलग धर्म होने के कारण इस रिश्ते का विरोध किया तब वे दोनों बीते साल मई में दक्षिण दिल्ली के महरौली में आकर रहने लगा था।
आफताब ने जांच के दौरान पुलिस को बताया था कि शादी को लेकर झगड़ा होने के बाद उसने श्रद्धा को मार डाला था। उसके शव को टुकड़ों में काटने का विचार उसे एक अमेरिकी टेलीविजन सीरीज ‘डेक्सटर’ से आया था। उसने इन टुकड़ों को फेंकने की योजना इस आधार पर सावधानीपूर्वक बनाई थी कि शरीर का कौन सा हिस्सा जल्द से जल्द सड़ना शुरू हो जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved