img-fluid

ICMR की स्टडी में खुलासा, कोविड संक्रमित व्यक्ति Covaxin में की एक खुराक दो के बराबर

August 30, 2021

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की एक नई रिसर्च में दावा किया गया है कि यदि कोवैक्सीन (Covaxin) की एक खुराक किसी ऐसे व्यक्ति को दी जाए जो पहले कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित हुआ हो, तो वह इंसान दो खुराक जितनी ही एंटीबॉडी प्राप्त कर लेता है। टीओआई की खबर के मुताबिक भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of medical research- ICMR) के एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। अध्ययन के मुताबिक कोविड संक्रमित व्यक्ति को ठीक होने के बाद कोवैक्सीन(covaccine) से दोगुना फायदा है।

अध्ययन में कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना हो चुका है अगर वह भारत बायोटेक की निर्मित कोवैक्सीन को लगाता है तो वह बिना संक्रमित वाले व्यक्ति को दी जाने वाली खुराक जितनी एंटीबॉडी प्राप्त कर लेगा। यह अध्ययन ‘इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च’ में प्रकाशित हुआ। आईसीएमआर की रिपोर्ट में तो इतना तक कहा गया कि बिना संक्रमित वाले व्यक्ति की तुलना में संक्रमित व्यक्ति में कभी-कभी दो गुना से भी ज्यादा एंटीबॉडी मिल सकती है।

पायलट स्टडी में SARS-CoV-2 के खिलाफ बनी एंटीबॉडी के प्रभाव का अध्ययन किया गया। अध्ययन में शामिल लोगों में वैक्सीन लेने से पहले एंटबॉडी की जांच की गई। फरवरी और मई 2021 के बीच चेन्नई में इसके लिए लोगों से खून के नमूने लिए गए। इसके बाद वैक्सीन लेने के एक महीने बाद और फिर वैक्सीन लेने के दो महीने बाद जांच की गई। यह अध्ययन हेल्थकेयर प्रोफेशनल और फ्रंटलाइन वर्करों पर किया गया। कोवैक्सिन लेने वाले और बिना कोवैक्सिन लेने वालों में एंटीबॉडी की प्रतिक्रिया का भी निरीक्षण किया गया। इस स्टडी को ICMR की एथिक्स कमिटी (Ethics Committee of ICMR-NIRT) ने भी मंजूर किया था।



अध्ययन में कहा गया है, कुल मिलाकर सार्स-सीओवी-2 से पहले संक्रमित हुए उन लोगों में एंटीबॉडी की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली जिन्होंने बीबीवी152 की पहली खुराक ली थी और वह उन लोगों में मिली एंटीबॉडी के बराबर ही थी जिन्होंने दोनों खुराक ली थी और वे पहले इस वायरस से संक्रमित नहीं हुए थे।

फिर सिंगल डोज लगेगी
ICMR के मीडिया कॉर्डिनेटर ने बताया, यह अध्ययन छोटे स्तर पर किया गया था। अगर बड़े पैमाने पर अध्ययन में यह बात प्रमाणित हो जाए तो कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को कोवैक्सिन (BBV152 vaccine) की सिंगल डोज देने की ही सलाह दी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी खुराक उपलब्ध हो सके। एक बयान में कहा गया कि व्यापक आबादी के बीच किये गये अध्ययनों में हमारे प्रारंभिक निष्कर्षों की पुष्टि यदि की जाती है, तो पहले से सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित व्यक्तियों को बीबीवी152 टीके की एक खुराक की सिफारिश की जा सकती है ताकि अधिक लोग सीमित टीका आपूर्ति का लाभ उठा सकें।

Share:

खुद इंग्लैंड में फ्लॉप रहा ये PAK क्रिकेटर, अब Rishabh Pant को दे रहा है अच्छी बैटिंग की सलाह

Mon Aug 30 , 2021
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला खामोश रहा. उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सलमान बट्ट (Salman Butt) उन्हें अच्छी बल्लेबाजी की सलाह दी थी, लेकिन वो खुद के प्रदर्शन पर गौर करना भूल गए. इंग्लैंड सीरीज में पंत का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved