img-fluid

खुलासा-‘हैवान बन जाऊंगा’, तृप्ति डिमरी को रेप सीन से पहले राहुल बोस ने कही थी ये बात

September 22, 2024

मुंबई। तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने राहुल बोस (Rahul Bose) के साथ फिल्म बुलबुल में काम किया है। यह एक हॉरर फिल्म है जिसमें तृप्ति ने बुलबुल का किरदार निभाया है। राहुल का इसमें डबल रोल है। फिल्म को क्रिटिकली काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

तृप्ति डिमरी फिल्म बुलबुल में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में तृप्ति के साथ राहुल बोस भी थे। राहुल का कहना है कि उनका तृप्ति के साथ अच्छा वर्किंग रिलेशनशिप रहा है। बता दें कि बुलबुल में राहुल और तृप्ति के बीच एक बहुत ही सेंसिटिव सीन था जिसमें राहुल का किरदार तृप्ति के किरदार का रेप करता है। अब राहुल ने इस सीन पर बात की। उन्होंने बताया कि इस सीन से पहले उन्होंने तृप्ति को कहा था कि इस सीन के बीच अगर उन्हें कुछ दिक्कत लगे तो वह बस राहुल बोल दें और वह वहीं रुक जाएंगे।

राहुल ने बताया बुलबुल का एक्सपीरियंस
राहुल ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘यह काफी मुश्किल सीन था जिसमें ट्विन ब्रदर्स में से एक बुलबुल का रेप करता है और दूसरा उसे मार देता है। जब हम ये सीन करने वाले थे उसकी रिहर्सल के दौरान मैंने तृप्ति को बताया कि उनका सेफ वर्ड राहुल है।’



रेप सीन से पहले तृप्ति से क्या कहा था
राहुल ने कहा, ‘मैंने उन्हें एक बार कहा कि जैसे ही कैमरा रोल पर होगा मैं हैवान बन जाऊंगा तो अगर उन्हें कुछ भी अजीब लगेगा तो वह बस राहुल बोल दें और मैं रुक जाऊंगा और मैं फिर नॉर्मल हो जाऊंगा। चिंता की कोई बात नहीं है।’
बता दें कि अब तृप्ति फिल्म विकी और विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया गया है। इसके बाद वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ धड़क 2 और कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 2 में नजर आएंगी।

Share:

मनोज तिवारी ने भी आतिशी को दी नई पारी के लिए शुभकामनाएं, पत्र लिखकर कही ये बातें

Sun Sep 22 , 2024
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नेता आतिशी (Atishi) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ ले ली है जिसके बाद वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री (Third woman Chief Minister of Delhi) बन गईं हैं। उनके साथ-साथ पांच अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। बीजेपी नेता मनोज तिवारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved