देश

पति-पत्नी हत्याकांड का खुलासा

फरीदाबाद । गांव जसाना में हुए दोहरे हत्याकांड का मात्र 24 घंटे में खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मामला 11 अगस्त 2020 का है।

मृतक मोनिका और उसके पति सुखबीर की कुछ अज्ञात लोगों ने गांव जसाना फरीदाबाद में उनके घर में उनकी हत्या कर दी थी जिस पर पुलिस ने थाना तिगांव में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने घटना स्थल का दौरा कर मौके पर मौजूद क्राइम ब्रांच अधिकारियों को आरोपियों की धरपकड़ कर वारदात को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए थे।

ए.सी.पी क्राईम अनिल यादव और उनकी क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना स्थल की जांच में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर एवं सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी के आधार पर दोहरे हत्याकांड के मामले को मात्र 24 घंटे में खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी विष्णु सहित तीन आरोपियों 22 वर्षीय सोनू निवासी मेरठ यू.पी, 22 वर्षीय यतिन उर्फ छोटू निवासी मेरठ यू0पी व 22 वर्षीय कुलदीप कुमार उर्फ कैलाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुलदीप के खिलाफ जिला मेरठ में लडाई झागडे का एक मामला दर्ज है।

विष्णु को पुलिस ने सेक्टर-29 से गिरफ्तार किया है, उसकी निशानदेही पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राईम अनिल यादव ने बताया कि आरोपी विष्णु मृतक मोनिका की भाभी का भाई है। मृतक मोनिका और सुखबीर की हत्या, विष्णु ने अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर योजना के अनुसार वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ पर मुख्य आरोपी विष्णु ने बताया कि उसकी बहन कि कुछ फोटोग्राफ्स मृतक सुखबीर के पास थी। (इस बारे में उसकी बहन ने उसे रक्षाबंधन पर बताया था) जिसको लेकर मृतक सुखबीर, आरोपी विष्णु की बहन (मोनिका की भाभी) को ब्लैकमेल कर रहा था। जिसके चलते आरोपी विष्णु ने अपने उपरोक्त तीन साथियों सहित मिलकर मोनिका और सुखबीर की योजना के तहत हत्या कर दी थी।

Share:

Next Post

अमित शाह ने कोरोना वायरस को दी मात, जांच रिपोर्ट निगेटिव

Fri Aug 14 , 2020
नयी दिल्ली । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पा गये हैं। गृह मंत्री शाह ने ट्वीट कर शुक्रवार को कहा कि आज मेरी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस मुश्किल वक्त में जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं […]