वॉशिंगटन। अशांत पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) की शांति देखी नहीं जा रही है, इसलिए वो फिर से साजिश रचने में जुट गया है. एक अमेरिकी रिपोर्ट (US Report) में बताया गया है कि पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) में नफरत फैलाने, सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने और चरमपंथ को बढ़ावा देने के लिए अपनी पिछली रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) शांति भंग करने के लिए भारत के खिलाफ जिहादी गतिविधियों (Jihadi activities against India) का समर्थन करता रहा है और अब एक बार फिर वो अपनी पुरानी रणनीति पर अमल करते हुए नापाक मंसूबों को अंजाम देने में जुट गया है.
अमेरिकी थिंक टैंक हडसन इंस्टीट्यूट (Hudson Institute) की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान (Pakistan) के सुरक्षा तंत्र ने दशकों से लक्षित जिहादी और खालिस्तानी समूहों का समर्थन करना शुरू कर दिया है. इस गतिविधि का फिर से शुरू होना भारत के साथ-साथ अमेरिकी सुरक्षा तंत्र के लिए भी चिंता का विषय है. गौरतलब है कि जर्मनी में हालिया गिरफ्तारी भारत में चरमपंथ फैलाने के लिए इस्लामाबाद के समर्थन को दर्शाती है. पिछले साल दिसंबर में जसविंदर सिंह मुल्तानी को लुधियाना की अदालत में कथित रूप से विस्फोट करने के आरोप में जर्मनी से गिरफ्तार किया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved