img-fluid

खुलासा: ब्रिटेन में लिज ट्रस की सरकार गिराने की साजिश!

October 05, 2022

लंदन। हाल ही में ब्रिटेन में बनी प्रधानमंत्री लिज ट्रस (British Prime Minister Liz Truss) की नई सरकार को अब गिराने की साजिश होने लगी है। यह खुलासा यहां कि गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन (Home Minister Suella Braverman) ने मंगलवार को कंजरवेटिव पार्टी (conservative party) के अपने सहयोगियों पर प्रधानमंत्री लिज ट्रस के खिलाफ ‘‘तख्तापलट’’ की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि इस साजिश के चलते प्रधानमंत्री को उच्च आय वर्ग पर कर की ऊंची दर में कटौती की योजना को वापस लेना पड़ा।

गौरतलब है कि ब्रिटेन की सरकार ने विवाद गहराने के बाद पिछले महीने घोषित कर कटौती पैकेज के उस प्रावधान को वापस लेने की घोषणा की है, जिसमें उच्च आय वर्ग पर कर की ऊंची दर में कटौती की बात कही गई थी।



बर्मिंघम में पार्टी के वार्षिक सम्मेलन के मौके पर भारतीय मूल की कैबिनेट मंत्री ने कहा कि टोरी सांसदों को अपने नए नेता के पीछे एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। ब्रेवरमैन ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘मैं बहुत निराश हूं कि हमारे अपने संसदीय दल के सदस्यों ने प्रभावी ढंग से ‘उथल-पुथल’ की और गैर-पेशेवर तरीके से प्रधानमंत्री के अधिकार में कटौती की.’ उन्होंने कहा, ‘हम एक पार्टी हैं और प्रधानमंत्री चुनी गई हैं. उन्हें अपने वादों पर खरा उतरने के के लिए जनादेश मिला है।
वहीं ट्रस के लिए सुएल ब्रेवरमैन का बचाव एक दिन बाद आया, जब सरकार को पार्टी रैंकों के भीतर से विद्रोह को रोकने के लिए अगले अप्रैल से 45 पेंस आयकर दर के प्रस्तावित कटौती के फैसले को वापस लेना पड़ा था।

गृह मंत्री ब्रेवरमैन ने आगामी आर्थिक तूफान के बीच ट्रस और यूके की चांसलर क्वासी क्वार्टेंग द्वारा वापस ली गई नीति पर निराशा व्यक्त की, लेकिन कहा कि उन्होंने “उनके कारणों को स्वीकार कर लिया है”। सोमवार को बर्मिंघम सम्मेलन में एक युवा परंपरावादी कार्यक्रम में, मंत्री ने देश की विकास जरूरतों को पूरा करने के लिए यूके में आने वाले विदेशी छात्रों की संख्या में कटौती की संभावना की ओर भी इशारा किया।

Share:

उत्तरकाशी हिमस्खलन में फंसे हुए लोगों की लिस्ट जारी, आज फिर शुरू होगा रेस्क्यू

Wed Oct 5 , 2022
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi of Uttarakhand) जिला स्थित द्रौपदी का डांडा-टू पर्वत चोटी (Danda-to mountain peak) के पास हुए हिमस्खलन से रेस्क्यू किये गए 8 प्रशिक्षुओं को लाया गया है, जबकि अभी तक 4 लोगों के शव भी बरामद कर बेस कैम्प लाया गया है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी ने की है। आपको बता दें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved