नई दिल्ली (New Delhi)। यूरोप में खोजे गए कांस्य युग के सबसे बड़े सोने के भंडारों (gold reserves) में से एक ‘विलेना के खजाने’ को लेकर बड़ी खबर आई है. इस खजाने में सोने, चांदी, लोहे और एम्बर से बनी 59 बेशकीमती वस्तुएं हैं. ताजा विश्लेषण में पता चला है कि इस खजाने में मिली धातु पृथ्वी से बाहर की हैं.
ट्रैबजोस डी प्रीहिस्टोरिया जर्नल में प्रकाशित नए शोध में कहा गया है कि दो कलाकृतियां, उस धातु का उपयोग करके बनाई गई थीं, जो करीब 10 लाख साल पहले हमारे ग्रह से टकराई एक उल्कापिंड से आई थी. स्पैनिश अखबार एल पेस के अनुसार, इस विश्लेषण में लोहे के दो टुकड़ों का अध्ययन किया गया- एक खोखला सी-आकार का कंगन जो सोने की चादर से ढका हुआ था और एक खुला कंगन था. इन दोनों का काल 1,400 से 1,200 ईसा पूर्व के बीच का है. यह गौर करने वाली बात यह कै कि यह वक्त लौह युग शुरू होने से पहले था.
शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन में धातु पर मास स्पेक्ट्रोमेट्री का उपयोग किया और पाया कि लौह-निकल मिश्र धातु के निशान उल्कापिंड लोहे में पाए गए निशानों के बराबर थे. रुइज़ के अनुसार, तांबे-आधारित धातु विज्ञान की तुलना में लोहे के काम में एक पूरी तरह से अलग तकनीक का उपयोग किया जाता था, जिसका उपयोग उस समय सोने और चांदी जैसी उत्कृष्ट धातुओं के लिए किया जाता था. इसका तात्पर्य यह है कि जो लोग उल्कापिंडीय लोहे के साथ काम करते थे, उन्हें नई तकनीक का आविष्कार और विकास करना पड़ा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved