मुंबई (Mumbai)। अपनी दिलचस्प कहानियों और दमदार किरदारों के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने और पूरे साल उनका मनोरंजन करने के बाद ज़ी टीवी (Zee TV) एक बार फिर अपने सालाना जलसे ज़ी रिश्ते (zee relationships) अवाॅर्ड्स के साथ दर्शकों के दिलों में उतर जाने के लिए तैयार है।
साल दर साल इस भव्य समारोह में एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, क्रिएटिव टीम्स और टेक्नीशियन्स के बेहतरीन काम को सम्मानित करके उन गहरे रिश्तों का जश्न मनाया जाता रहा है, जो दर्शकों और उनके पसंदीदा टीवी किरदारों के बीच बन गया है। चूंकि होली भी करीब है, ऐसे में परिवारों के साथ मिलकर होली मनाने के लिए ज़ी रिश्ते अवाॅर्ड्स से बेहतर मंच भला और क्या हो सकता है? तो आप भी रंगों के गुबार से सराबोर होने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ज़ी कुटुंब शानदार परफॉर्मेंस, दिलचस्प नोक-झोंक और हल्के-फुल्के हंसी-मज़ाक से भरी एक शानदार शाम के साथ पारिवारिक रिश्तों का जश्न मनाने के लिए एक साथ आ रहा है क्योंकि – बुरा ना मानो फैमिली है!
अर्जित ने कहा, ‘‘मैं काफी साल बाद ज़ी रिश्ते अवाॅर्ड्स अटैंड कर रहा हूं और मुझे वाकई बेसब्री से इसका इंतज़ार है। दरअसल, यही वो जगह है जहां मैं सृति से पहली बार मिला था। हमारी दोस्ती की शुरुआत यहीं हुई थी, इसलिए ये वाकई मेरे लिए एक खास जगह है। अब मैं यहां सबके साथ मिलकर ढेर सारी मस्ती करना चाहता हूं!‘‘
इतना ही नहीं, इसके बाद सृति और अर्जित ‘अपना बना ले‘ गाने पर अपनी रोमांटिक परफाॅर्मेंस से मंच पर छा गए, जिसमें उनके बीच कमाल की केमिस्ट्री नजर आई। जहां यह परफाॅर्मेंस यकीनन सबका दिल जीत लेगी, वहीं आप भी थोड़ा इंतज़ार कीजिए और ज़ी रिश्ते अवाॅडर््स नाॅमिनेशन पार्टी के दौरान कुछ शानदार एक्ट्स, मजेदार पलों और इस प्रतिष्ठित अवाॅर्ड शो के लिए सबके फेवरेट कलाकारों के नाॅमिनेशंस देखना ना भूलें। तो आपके चहेते कलाकारों और शोज़ में से किन्हें मिले नाॅमिनेशंस? जानने के लिए देखिए ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स नॉमिनेशंस पार्टी, रविवार 18 फरवरी को शाम 5ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved