इंदौर। रेवती रेंज के आसपास के क्षेत्रों में अवैध कालोनी काटकर कई लोगों को प्लाट बेच दिए गए और वहां बाउंड्रीवाल के साथ-साथ मकानों का निर्माण शुरू होने की शिकायतों के बाद आज सुबह निगम, प्रशासन और पुलिस का अमला पहुंचा। वहां निर्माणाधीन मकानों के हिस्से तोडऩे के साथ-साथ बाउंड्रीवाल भी तोड़ी गई।
रेवती रेंज के आसपास के हिस्सों में कई निजी और सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कालोनियां काटी जा रही हैं। इसको लेकर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की शिकायत की गई थी। कुछ माह पहले रेवती रेंज में बड़े पैमाने पर पौधारोपण हुआ था और उसके बाद से वहां कई हिस्सों में प्लाटों की खरीदी-बिक्री हुई थी और उसके बाद कालोनियां में लोगों ने बाउंड्रीवाल बनाने के साथ-साथ प्लाटों की प्लींथ और कुछ जगह मकानों के निर्माण भी शुरू कर दिए थे।
आज सुबह एसडीएम निधि वर्मा, निगम अधिकारी नरेंद्र कुरील, बबलू कल्याणे रिमूवल अमले और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां करीब आधा दर्जन बाउंड्रीवाल और प्लींथ तोडऩे के साथ-साथ कुछ निर्माणाधीन मकानों के हिस्से भी ढहा दिए। कुछ सरकारी जमीनों पर भी लोगों द्वारा कब्जे किए जाने के मामले पर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved