वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक साक्षात्कार में स्वीकार किया कि उन्हें अक्सर अपने ट्वीट को लेकर पछतावा होता है। बारस्टूल स्पोर्ट्स को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि यह पुराने दिनों की तरह नहीं है जब लोगों ने एक पत्र लिखा और इसे भेजने से एक दिन पहले बैठकर पढ़ा, जिससे उन्हें पत्र को लेकर पुनर्विचार करने का समय मिलता था।
ट्रंप ने कहा कि हम ट्विटर के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं, सही कहा ना? हम इस पर तुरंत पोस्ट कर देते हैं, शुरू में तो हमें अच्छा लगता है, लेकिन फिर आपको फोन आने लगते हैं और लोग आपसे पूछने लगते हैं कि क्या आपने सच में ऐसा कहा है? उन्होंने कहा कि असल में रिट्वीट्स हैं, जो आपको मुश्किल में डालते हैं। ट्रंप ने आगे कहा कि आप कुछ देखते हैं, जो अच्छा लगता है और आप इसे लेकर जांच नहीं करते हैं। आप सीधे इसे रिट्वीट कर देते हैं, जो आपके लिए परेशानी का सबब बन जाता है।
गौरतलब है कि नस्लवादी आंदोलन के बीच ट्रंप द्वारा ‘व्हाइट पावर’ और ‘एंटी सेमिटिक’ के साथ- साथ ‘फायर फोसी’ हैशटैग वाले ट्वीट्स को रिट्विट्स करने के लिए उनकी आलोचना की गई है। ‘फायर फोसी’ हैशटैग का इशारा देश के सबसे शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फोसी की तरफ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved