• img-fluid

    ड्यूटी से लौट रहे टीटीई को एक्सयूवी ने रौंदा, मौत

  • February 15, 2021

    • पुलिस ने कार जब्त की, आरोपी चालक फरार

    भोपाल। छोला थाना क्षेत्र स्थित विदिशा रोड पर ड्यूटी से लौट रहे रेलवे के एक टीटीई को बीती रात 11:30 बजे तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने रौंद दिया। हादसे में टीटीई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आज तड़के मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। प्रधान आरक्षक शत्रुघन सिंह के अनुसार संजय मिश्रा (40)पारस कॉलोनी छोला के निवासी थे और रेलवे में बतौर टीटीई नौकरी करते थे। बीती रात करीब साढ़े 11 बजे एक्टिवा पर सवार होकर ड्यूटी से लौट रहे थे। केबिन नंबर तीन विदिशा रोड पर उन्हें तेज रफ्तार एक्सयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी मोपेड के टक्कर के कारण परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद में आरोपी कार चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। घटना के समय मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। आज तड़की उनकी शिनाख्त की जा सकी है। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाली कार इंदौर नंबर की है। रजिस्ट्रेशन में लिए एड्रेस के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

    Share:

    चीन के वुहान से ही Coronavirus फैलने के संकेत, इस हफ्ते WHO जारी करेगा रिपोर्ट

    Mon Feb 15 , 2021
    कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच कर रही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) टीम को दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से ही कोरोना वायरस के सबसे अधिक फैलने के संकेत मिले हैं। इस बात का दावा अमेरिकी मीडिया, सीएनएन की एक रिपोर्ट में किया गया है। सीएनएन को ही दिए गए एक इंटरव्यू में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved