• img-fluid

    मूंग की उपज बेचने आए किसान को लौटाया

  • July 05, 2023

    • बारिश में भीगी उपज किसान ने लगाए आरोप

    सीहोर। एक ओर तो सरकार किसानों को उनकी उपज के सही दाम देने के लिए समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की बात कर रही है। वहीं इन खरीदी केन्द्रों पर किसान भेदभाव और कर्मचारियों की मनमर्जी के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को तकीपुर मूंग खरीदी केन्द्र पर सामने आया जहां पर एक किसान मूंग की उपज बेचने के लिए आया था, लेकिन उसकी उपज को नहीं खरीदा गया, जबकि किसान का आरोप है कि अन्य किसानों की उपज खरीदी जा रही है। कर्मचारी पर किसान ने भेदभाव के आरोप लगाए हैं।



    बारिश के कारण उसकी मूंग भीग गई
    ग्राम सिराड़ी के किसान राजेन्द्र सिंह ने मूंग बेचने के लिए स्लाड बुक कराया था। मंगलवार को वह तकीपुर केन्द्र पर 30 से 32 क्वंटल मूंग लेकर पहुंचे थे। किसान का आरोप है कि पहले तो सर्वेयर ने मूंग का सेंपल लेकर उपज को खरीदने की हामी भर ली, लेकिन बाद वेयर हाउस संचालक के मना करने पर उसने मूंग को लेने इंकार कर दिया। किसान ने बताया कि तेज बारिश के कारण उसकी मूंग भीग गई। किसान का कहना है कि पहले तो उससे बोला गया कि उपज खरीदी जाएगी, लेकिन बाद में कहा गया कि वेयर हाउस तीन तक बंद रहेगा। उपज खरीदने से इंकार कर दिया गया।

    भेदभाव के आरोप लगाए
    इससे किसान को अपनी उपज वापस ले जाना पड़ा। किसान कर्मचारियों पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं।इस संबंध में खाद्य निरीक्षक आकाश चंदेल का कहना है कि मूंग खरीदी में मार्कफेड का नियंत्रण रहता है। सर्वेयर नमूना लेते हैं और आर्हताओं के हिसाब से तय करते हैं।

    Share:

    नौलखी मंदिर में शिवपुराण एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण शुरु

    Wed Jul 5 , 2023
    गंजबासौदा। स्थानीय नौलखी मंदिर में श्रावण मास पिछले 32 वर्षों से शिव अभिषेक, पार्थिव ईश्वर पूजन, भाव भक्ति के साथ में प्रारंभ हुआ। पहले दिन जसवंत सिंह जी रघुवंशी के द्वारा शिव पूजन का क्रम प्रारंभ किया। भगवान शिव की मृतिका से सुंदर पंचायतन मूर्ति बनाकर दूध दही ही शहद एवं शकर से स्नान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved