• img-fluid

    निगम चुनाव में बागी लडऩे वाले भाजपाइयों की वापसी

  • October 31, 2023

    • पांच नंबर विधानसभा में कई को बाबा ने वापस शामिल कराया पार्टी में

    इंदौर (Indore)। नगर निगम चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज बागी के तौर पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ लड़े नेताओं को अब वापस पार्टी में लिया जा रहा है। पिछले दिनों एक नंबर में दो भाजपाइयों की वापसी के बाद अब कल पांच नंबर में भी चुनाव लड़े भाजपाइयों की वापसी हो गई।


    इसके पहले हार्डिया ने मुकेश राजावत को पार्टी ने अपना चुनाव संचालक बना दिया और चुनाव की पूरी कमान उनके हाथों में सौंप दी है। बाबा के टिकट को लेकर रमेश भारद्वाज भी विरोधी थे, लेकिन इस बीच उन्हें पार्टी ने विधानसभा संयोजक बना दिया था, लेकिन उन्हें उस पर से संगठन ने हटा दिया गया है होलासराय सोनी को ये जवाबदारी दी है। कल विधायक हार्डिया ने वार्ड क्रमांक 24 से चुनाव लड़ चुके राकेश कैरो, रमन केरो, जमुना कुन्हारे, पूर्व पार्षद पेे्रम जारवाल, राकेश गोयल को फिर से भाजपा में ले लिया।

    बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी पहले ही संगठन को दे दी थी, उसके बाद उनका निष्कासन संगठन की सहमति से ही रद्द कर उन्हें वापस भाजपा की सदस्यता दिला दी। राकेश और रमन अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज कैरो के रिश्तेदार हैं और पिछली बार चुनाव लड़े थे। यहां से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सविता अखंड इसी कारण चुनाव हार गई थी।

    Share:

    प्रत्याशियों की भीड़, टोकन बांटे, देर शाम तक भरे गए नामांकन

    Tue Oct 31 , 2023
    पांच और तीन नंबर विधानसभा में सबसे ज्यादा प्रत्याशी आमने-सामने 6 दिन में 9 विधानसभाओं के लिए 128 आवेदन आए इंदौर। नामांकन के अंतिम दिन और पंडित ज्योतिषियों द्वारा बताए गए मुहूर्त पर नामांकन भरने के चलते कल देर शाम तक आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया की जाती रही। 3 बजे के पहले परिसर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved