img-fluid

इस कंपनी में फिर से फूटा छंटनी ‘बम’, इतने लोगों ने गंवा दी नौकरी

March 03, 2023

नई दिल्ली: Google पैरेंट कंपनी Alphabets की सेल्फ ड्राइविंह टेक्नोलॉजी यूनिट उर्फ Waymo ने 137 लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. याद दिला दें कि गूगल में ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब लोगों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है. इस साल अब तक कुल 8 फीसदी वर्कफोर्स को कम कर दिया गया है.

गूगल में लोगों की नौकरी जाने की जानकारी न्यूज एजेंसी रायटर्स ने दी है. याद दिला दें कि जनवरी 2023 में गूगल के सीईओ Sundar Pichai ने 12 हजार लोगों को नौकरी से बाहर निकाला था. अह हाल ही में हुए छंटनी के बाद इस साल Waymo की छंटनी का आंकड़ा 209 पहुंच गया है. रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने व्यावसायिक सफलता पर ध्यान देने के लिए कुछ इंजीनियरिंग रोल्स को खत्म कर दिया है.


जनवरी से ही चल रहा छंटनी का दौर
अल्फाबेट ने जनवरी में कहा था कि कंपनी 12 हजार को नौकरी से बाहर निकालने की तैयारी में है और कंपनी के इस फैसले से एक्सपेरिमेंटल प्रोजेक्ट्स में काम करने वाले कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं. इसकी हेल्थ साइंस यूनिट Verily Life Sciences ने भी जनवरी में 200 से अधिक कर्मचारियों या फिर लगभग 15 प्रतिशत वर्कफोर्स को कम कर दिया था.

2023 के शुरुआत में इतने लोग गंवा चुके हैं नौकरी
2023 का आगाज होते ही कंपनियों ने लोगों को बर्खास्त करते हुए लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया था. केवल 2 ही महीने में 417 कंपनियों ने 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को ग्लोबल स्तर पर नौकरी से निकाल दिया है. छंटनी को ट्रैक करने वाली साइट Layoffs.fyi के डेटा के मुताबिक, 2022 में छोटी से लेकर बड़ी कंपनियों ने 1 लाख 61 हजार लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया था.

Share:

Kia EV9 जल्द देगी दस्तक, सिर्फ 7 मिनट में हो जाएगी 80 फीसदी तक चार्ज

Fri Mar 3 , 2023
नई दिल्ली: Kia की Electric SUV EV9 जल्द ही (15 मार्च) दस्तक दे सकती है. इसे शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने Delhi Auto Expo 2023 में इस Electric Car को पेश किया था. किआ के ग्लोबल प्रोडक्ट लाइनअप में EV9 को EV6 कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर से ऊपर रखा जाएगा. हालांकि इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved