मध्यप्रदेश सरकार का फैसला…कर्मचारियों में रोष, 65 से 62 साल किया… ढाई लाख होंगे प्रभावित
भोपाल। प्रदेश की शिवराजसिंह (Shivraj Singh Chauhan) सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के संविदाकर्मियों (Contract workers) की रिटायरमेंट (retirement) उम्र मेें 3 साल की कटौती कर दी है। सरकार के इस बड़े निर्णय से अब संविदाकर्मियों को 65 की बजाय 62 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट होना पड़ेगा।
सरकार ने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं। रिटायरमेेंट की उम्र तीन साल घटाने के निर्णय से प्रदेशभर के तकरीबन ढाई लाख संविदाकर्मी (Contract workers) प्रभावित होंगे। सरकार के इस निर्णय से संविदाकर्र्मियों में जहां रोष हैं, वहीं प्रदेश में इसका विरोध भी शुरू हो गया है। सरकार ने इस निर्णय के पीछे तर्क दिया है कि ऐसा करने से प्रदेश में नौकरियों का सृजन होगा और दूसरे लोगों को नौकरी का मौका मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved