भोपाल। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों (employees) को लोकसभा चुनाव से पहले सेवानिवृत्ति (retirement) आयु 65 साल होने की सौगात मिलने वाली थी, लेकिन वित्त विभाग ने सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृति आयु बढ़ाने के प्रस्ताव को लौटा दिया है। इससे फिलहाल लाखों कर्मचारियों की मंशा पर पानी फिर गया है। प्रदेश के कर्मचारी 62 साल में ही रिटायर होंगे। अभी तक प्राध्यापक, चिकित्सक, स्टाफ नर्स एवं अन्य सेवाओं में सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 65 साल है, जिसे देखते हुए सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल करने की तैयारी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved