img-fluid

एयर इंडिया के रिटायर्ड स्‍टाफ को मिली सौगात, इस खास सुविधा के लिए बजट में हुआ प्रावधान

July 23, 2024

नई दिल्ली: एयर इंडिया के रिटायर्ड स्‍टाफ के लिए खुशखबरी है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एयर इंडिया के रिटायर्ड स्‍टाफ को बजट 2024-25 में एक बड़ी सौगात दी है. दरअसल, संसद में पेश बजट 2024-25 में एयर इंडिया के रिटायर्ड स्‍टाफ के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. बजट में यह प्रावधान उनकी स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी सहूलियतों के लिए किया गया है.


उल्‍लेखनीय है कि बीते बजट 2023-24 के बजट में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एयर इंडिया के रिटायर्ड स्‍टाफ की स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी सहूलियतों को लेकर कुल 130 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था. जबकि, संशोधित बजट में यह राशि घटकर 51 करोड़ रुपए रह गई थी. वहीं इस बार के बजट में वित्‍त मंत्रालय ने एयर इंडिया के रिटायर्ड स्‍टाफ के लिए इस मद में एक बार फिर बढ़ोत्‍तरी की है और यह राशि 51 करोड़ रुपए से बढ़कर 85 करोड़ रुपए हो गई है.

केंद्रीय बजट 2024-25 में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारणम ने होटल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया को आर्थिक मदद देने के इरादे से बड़ी राशि का प्रावधान किया है. बजट के तहत, आगामी वित्‍तीय वर्ष में होटल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को 57.14 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. उल्‍लेखनीय है पिछले बजट में इस मद में एचसीआईएल के लिए किसी भी तरह का कोई प्रावधान नहीं किया था.

Share:

भारतीय सेना क्यों लगाती है 'जय श्रीराम' और 'जय बजरंग बली' का नारा, जानें इतिहास

Tue Jul 23 , 2024
नई दिल्ली: भारतीय सेना का प्रमुख काम अपने देश की सीमाओं की रक्षा करना और उसके अंदर शांति और सुरक्षा बनाए रखना है. भारतीय सेना किसी भी तरह की आपदा में बचाव अभियान भी चलाती है. अपनी सेना का शुमार दुनिया की पांच सबसे शक्तिशाली सेनाओं में किया जाता है. भारतीय सेना तमाम रेजीमेंट्स को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved