भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र के चार इमली इलाके में रहने वाले 63 वर्षीय सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम सिन्हा ने मंगलवार तड़के घर में फांसी लगाकर जान दी। वह पिछले कुछ समय से गहरे अवसाद में थे। इसको लेकर उन्होंने चिकित्सकों से परामर्श भी किया था। उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरी पत्नी, बेटा-बहू, बेटी-दामाद किसी को दोषी नहीं ठहराया जाए। मैं नाकारात्मक विचारों से परेशान हूं, इसलिए यह कदम उठा रहा हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved