इंदौर। वन विभाग ( Forest Department) के रिटायर्ड अफसर Retired Officer) की बेटी (Daughter) से दहेज में ससुराल वालों ने लाखों रुपए की मांग कर दी। पुलिस (Police) ने इस मामले में कार्रवाई की है। लसूडिय़ा पुलिस (Police) ने बताया कि कैलोद हाला क्षेत्र की रहने वाली कंचन तिवारी की रिपोर्ट पर पति नीलेश तिवारी, जेठ, जेठानी और सास-ससूर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कंचन के रिश्तेदारों का आरोप है कि कुछ बिचौलियों ने सगाई के दौरान बताया था कि नीलेश का अच्छा खासा बिजनेस है। उसकी आमदनी भी काफी है। हम उनकी बातों में आ गए और शादी कर दी, लेकिन बाद में कंचन को ससुराल वाले प्रताडि़त करने लगे। उसके साथ मारपीट करते थे। जब कंचन के पिता वन विभाग से रिटायर हुए तो इनकी प्रताडऩा और भी बढऩे लगी। रिटायरमेंट के रुपए में से दहेज के लिए 10 लाख रुपए यह कहते हुए मांगने लगे कि उन्हें ट्रांसपोर्ट का बिजनेस चालू करना है। पुलिस ने इस मामले में नीलेश के साथ उसके भाई-भाभी और माता-पिता को भी आरोपी बनाया है।