भोपाल। राजधानी में कलेक्टर कार्यालय के पास स्थित हीरो शो रूम की बिल्डिंग के मालिक एवं रिटायर्ड कर्नल पवन नागपाल के घर आज तड़के नकाबपोश हथियारमंद बदमाश घुस गए। आरोपियों ने पहले गार्ड को बंधक बनाया और फिर मालिक व परिवार को बंधक बनाकर उनकी पत्नी और बेटी के साथ में मारपीट की। इसके बाद में घर में जो कुछ हो उसे हवाले करने की बात कही। सुबह चार बजे करीब जब चहल पहल होने लगी थी। तब हड़बड़ाहट में बदमाश फरियादी की इग्नीस कार लेकर फरार हो गए। भागने से पूर्व आरोपी परिवार के सदस्यों को कुर्सियों से बांध गए थे। किसी तरह नागपाल ने खुद को खोला और पुलिस को कॉल कर मदद बुलाई। पुलिस ने कार बरामद कर ली है। पूरा मामला पुलिस को संदिग्ध नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार रिटायर्ड कर्नल पवन नागपाल कोहेफिजा में रहते हैं। बिल्डिंग में नीचे किराए पर हीरो शोरूम संचालित होता है ऊपर उनका निवास है। आज तड़के करीब चार बजे नकाबपोश हथियारों से लैस बदमाशों ने घर में दाखिल होते ही पवन,उनकी पत्नी और बेटी को भी बंधक बना लिया। दहशत फैलाने आरोपियों ने उनके साथ में जमकर मारपीट की। पीडि़त ने सारा केश और ज्वैलरी बैंक में होने की बात कही। तब आरोपियों ने उनके साथ में फिर मारपीट की और घर की पोर्च में खड़ी कार लेकर फरार हो गए। हालांकि बदमाशों ने गाड़ी को खजूरी सड़क पर छोड़ दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस गार्ड से पूछताछ कर रही है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। सूत्रों की माने तो आरोपियों के अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, जल्द उन्हें दबोच लिया जाएगा।
मामला संदिग्ध
शुरुआती पड़ताल में पुलिस को लूट की वारदात संदिग्ध नजर आ रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने की मजबूत कड़ी मिल गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved