मेलबर्न. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले वह इंग्लैंड में एशेज और भारत में श्रृंखला जीतना चाहते हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2019 में इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला 2-2 से ड्रा कराई थी। वहीं पिछली बार भारत दौरे ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में पहला टेस्ट जीतने के बावजूद श्रृंखला 2-1 से गवां दी थी।ऑस्ट्रेलियाई टीम को बेंगलुरू और धर्मशाला में हार का सामना करना पड़ा था।
एक ऑस्ट्रेलियाई खेल वेबसाइट से बातचीत में स्मिथ ने कहा, “अभी हमें दो बड़े पहाड़ चढ़ने हैं। अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो यह बहुत खास होगा। उम्मीद है, पहाड़ पर चढ़ने का एक और मौका मिलेगा। हम देखेंगे कि हम कैसे जाते हैं। मैं अब थोड़ा बूढ़ा हो रहा हूं। नहीं पता कि मुझे कितना समय बचा है, और आप कभी नहीं जानते कि भविष्य क्या है। लेकिन यह निश्चित रूप से प्रयास करने के लिए है, जिसका मैं सपना देख रहा हूं।”
स्मिथ ने 2019 एशेज में 774 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है,जिसकी शुरुआत 4 दिसंबर से गाबा, ब्रिस्बेन में होगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved