img-fluid

एक साल के लिए होगा रेती मंडी रेलवे क्रॉसिंग बंद

December 14, 2023

  • रेल ओवरब्रिज का काम अब पकड़ेगा गति

इंदौर। रेल ओवरब्रिज के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने रेती मंडी रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिया है। अब वाहन चालक राजेंद्र नगर ओवरब्रिज का उपयोग करके इधर से उधर आ-जा सकेंगे। रेती मंडी रेलवे क्रॉसिंग को एक साल के लिए बंद किया गया है। तब तक लोगों को यह परेशानी उठाना पड़ेगी और घूमकर आना-जाना करना पड़ेगा। लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे इस ओवरब्रिज के पांच पिलर की फाउंडेशन तैयार हो चुकी है, लेकिन बाकी के पिलर का काम शुरू करने के लिए अब रेलवे क्रॉसिंग बंद करना जरूरी है। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री (ब्रिज) दीपेश गुप्ता ने बताया कि तीन भुजाओं वाले इस ब्रिज की एबी रोड तरफ वाली भुजा टू लेन और राजेंद्र नगर-राऊ तरफ वाली भुजाएं फोर-फोर लेन की होंगी। ट्रैफिक डायवर्शन की सूचना पहले ही पुलिस प्रशासन को दी जा चुकी है। क्रॉसिंग को बंद कर काम तेजी से किया जाएगा, ताकि एक साल में पुल बनकर तैयार हो जाए।


दो अन्य ब्रिजों के लिए भी होगा डायवर्शन
पीडब्ल्यूडी जल्द ही बाणगंगा और लक्ष्मीबाई नगर माल गोदाम रेलवे क्रॉसिंग पर भी ओवरब्रिज का निर्माण शुरू करने वाला है। दोनों ब्रिजों के लिए सॉइल और रॉक टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है। ड्राइंग-डिजाइन मंजूर होते ही पिलर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।

Share:

आज फिर मुनादी और कार्रवाई, कल से बाजारों में कब्जे हटाने का बड़ा अभियान

Thu Dec 14 , 2023
200 कर्मचारियों की रिमूवल टीमें ठेले, फुटपाथ पर दुकानों के कब्जे हटाने में जुटेंगी इंदौर। शहर के सभी प्रमुख बाजारों की बदहाल स्थिति और यातायात का कबाड़ा होने के चलते निगम आज से कार्रवाई और मुनादी का अभियान शुरू कर रहा है। ठेले, खोमचे और सडक़ घेरकर व्यापार करने वालों पर सख्ती की जाएगी। इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved