नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस संकट (Ukraine-Russia crisis) के बीच महंगाई के र्मोचे पर आम आदमी को डबल झटका लगा है। थोक महंगाई (wholesale inflation) के बाद फरवरी, 2022 में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.07 फीसदी (Retail inflation rises to 6.07 percent) पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी है।
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी, 2022 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर 6.07 फीसदी रही। हालांकि, एक साल पहले इसी महीने में यह 5.03 फीसदी रही थी, जबकि जनवरी, 2022 में यह 6.01 फीसदी के स्तर पर थी।
एनएसओ के मुताबिक खाद्य उत्पादों की कीमतों में आई तेजी की वजह से फरवरी महीने में खुदरा महंगाई दर में इजाफा हुआ है। बता दें कि पिछले महीने खाद्य उत्पादों की कीमतें 5.89 फीसदी बढ़ीं, जबकि जनवरी में यह 5.43 फीसदी बढ़ी थीं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के वक्त मुख्य रूप से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई पर ही गौर करता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved