• img-fluid

    खुदरा महंगाई दर फरवरी महीने में घटकर 5.09 फीसदी पर

  • March 13, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। महंगाई के र्मोचे (inflation front) पर आम आदमी को राहत (Relief common man) देने वाली खबर आई है। फरवरी (February) में खुदरा महंगाई दर (Retail inflation rate) मामूली घटकर 5.09 फीसदी पर आ गई है। इससे पिछले महीने जनवरी में खुदरा महंगाई दर 5.10 फीसदी रही थी। यह पिछले चार महीने का सबसे न्यूनतम स्तर है।


    राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि फरवरी में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर मामूली गिरावट के साथ 5.09 फीसदी रही। इससे पिछले महीने जनवरी में यह 5.10 फीसदी रही थी, जबकि दिसंबर 2023 में खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी थी। हालांकि अगस्त 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.83 फीसदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

    खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर फरवरी में 8.66 फीसदी रही, जो इससे पिछले महीने जनवरी के 8.3 फीसदी से मामूली अधिक है। इससे एक साल पहले जनवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.52 फीसदी के स्तर पर था, जबकि फरवरी 2023 में ये दर 6.44 फीसदी रही थी। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले महीने मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में चालू वित्त वर्ष 2023-24 में मुद्रास्फीति 5.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।

    Share:

    जनवरी महीने में औद्योगिक उत्पादन की दर 3.8 फीसदी पर

    Wed Mar 13 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश के औद्योगिक उत्पादन (country’s industrial production) में गिरावट (Decline) आई है। जनवरी महीने (January month) में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि (Industrial production growth) धीमी होकर 3.8 फीसदी रह गई है। इससे पिछले साल की समान अवधि में यह वृद्धि दर 5.8 फीसदी थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने मंगलवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved