img-fluid

खुदरा महंगाई दर अक्‍टूबर महीने में बढ़कर 7.61 फीसदी पर

November 13, 2020

– अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 6 साल के उच्चतम स्तर पर

नई दिल्‍ली। देश में खुदरा महंगाई दर 6 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। खुदरा महंगाई दर अक्टूबर महीने में 7.61 फीसदी दर्ज की गई है। इससे पहले सितम्‍बर महीने में खुदरा महंगाई दर 7.27 फीसदी दर्ज की गई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों के मुताबिक मई 2014 के बाद अक्टूबर 2020 में खुदरा महंगाई सबसे अधिक रही है। एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों की वजह से खुदरा महंगाई दर में ये बढ़ोतरी हुई है। यह रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे से ऊपर है।

उल्लेखनीय है कि एक साल पहले अक्टूबर, 2019 में यह 4.62 फीसदी रही थी। आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) की वृद्धि सितम्‍बर महीने के 10.68 फीसदी से बढ़कर अक्टूबर महीने में 11.07 फीसदी पर पहुंच गई है। सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को खुदरा महंगाई दर को 2 फीसदी से 4 फीसदी के स्‍तर पर रखने की जिम्मेदारी दी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

औद्योगिक उत्‍पादन 6 महीने बाद सितम्‍बर में 0.2 फीसदी बढ़ी

Fri Nov 13 , 2020
– खनन और बिजली उत्पादन क्षेत्रों के बदौलत बेहतर प्रदर्शन दर्ज नई दिल्‍ली। अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। देश का औद्योगिक उत्‍पादन 6 महीने के बाद सकारात्मक दायरे में पहुंच गया है। खनन और बिजली उत्पादन क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत सितम्‍बर महीने में औद्योगिक उत्पादन में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved