• img-fluid

    अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.29 फीसदी के स्‍तर पर

  • May 13, 2021

    नई दिल्‍ली । कोरोना की दूसरी लहर के दौरान महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर राहत वाली खबर है। अप्रैल महीने में उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक (CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई दर 4.29 फीसदी रही, जबकि मार्च महीने में यह 5.52 फीसदी रही थी।

    सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (CSO) के जारी आंकड़ों के मुताबिक सीपीआई पर आधारित खुदरा महंगाई दर में अप्रैल, 2021 में गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) में भी गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 4.29 फीसदी रही, जो मार्च महीने में 5.52 फीसदी रही थी। हालांकि, एक साल पहले अप्रैल, 2020 में यह 7.22 फीसदी रही थी।

    इसके अलावा उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर अप्रैल महीने में 2.02 फीसदी पर रही है। वहीं, यह मार्च महीने में 4.87 फीसदी पर रही थी, जबकि एक साल पहले अप्रैल 2020 में यह 11.73 फीसदी पर रही थी। उल्‍लेखनीय है कि खुदरा महंगाई दर का ताजा आंकड़ा सरकार के अनुमान के नजदीक रहा है।

    Share:

    कोविड संदिग्ध ग्रामीण आइसोलेशन सेंटर नहीं गए तो घरों की बिजली ही कटवा दी

    Thu May 13 , 2021
      कोविड संदिग्ध ग्रामीण आइसोलेशन सेंटर नहीं गए तो घरों की बिजली ही कटवा दी इंदौर। गांवों (villages) में कोविड मरीजों को आइसोलेशन में भर्ती करने के लिए कल एसडीएम और उनकी टीम ने दो परिवारों की बिजली (electricity)  ही काट दी। देपालपुर विधायक विशाल पटेल (Vishal Patel) ने कल स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Prabhuram […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved