नई दिल्ली (New Delhi)। महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को झटका देने वाली खबर है। दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर चार महीने के उच्चतम स्तर 5.69 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे पिछले महीने नवंबर में यह 5.5 फीसदी रही थी जबकि अक्टूबर में 4.87 फीसदी थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि दिसंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी रही है। इससे पिछले महीने नवंबर में यह 5.5 फीसदी रही थी जबकि अक्टूबर में 4.87 फीसदी थी। एक साल पहले दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर 5.72 फीसदी थी।
एनएसओ के मुताबिक दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़ने की वजह खाद्य वस्तुओं की कीमत का उच्चतम स्तर पर होना है। आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर महीने में खाद्य वस्तुओं की खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 9.53 फीसदी हो गई। इससे पिछले महीने यह 8.7 फीसदी और एक साल पहले इसी अवधि में 4.9 फीसदी थी।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने खुदरा महंगाई दर दो फीसदी से लेकर 6 फीसदी की रेंज तय की है। दिसंबर महीने में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा में चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए महंगाई दर का लक्ष्य 5.4 फीसदी तय किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved