उज्जैन। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ पूरे प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य लंबित मांगों के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को कोठी पैलेस पर शिक्षक वर्ग ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से न्यू अंशदायी पेंशन के स्थान पर पुराने शिक्षक संवर्ग की तरह पुरानी पेंशन लागू करने सहित 13 प्रमुख मांगें शामिल थीं। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि विगत वर्षों में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।
वर्ष 2006, 2007, 2008, 2009 में नियुक्ति अध्यापक शिक्षक की प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान, समयमान वेतनमान एवं 1998 और 2001 में नियुक्ति अध्यापक शिक्षक संवर्ग के द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान/ समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए जाएं। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र माहेश्वरी ने ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम जगदीश मेहरे को सौंप। इस अवसर पर सुरेंद्र पंवार, संगीता कारपेंटर, रश्मि उपाध्याय, गायत्री मारू, इंद्रमणि ठाकुर, मिनाक्षी हाड़ा, संजय राठौर, दारासिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved