• img-fluid

    CBSE परीक्षाओं के परिणाम घोषित, क्वींस की छात्रा नुपूर लखोटिया सिटी टॉपर और सम्पूर्ण प्रदेश में तीसरे स्थान पर

  • May 14, 2024

    इंदौर: दिनांक 13-05-2024 को सीबीएसई (CBSE) ने कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित (Exam results declared) किए। क्वींस कॉलेज (Queens College), इंदौर (Indore) की छात्रा (Student) नुपूर लखोटिया (Nupur Lakhotiya) ने विद्यालय का गौरव बढ़ाते हुए सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीँ केशवी लखोटिया ने सिटी में तीसरे स्थान पर कब्ज़ा किया। नुपूर ने इतिहास रचते हुए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    गौरतलब है नुपूर ने यह विजयश्री स्वयं की लगन और परिश्रम साथ ही विद्यालय के शिक्षकों के सहयोग से प्राप्त की है। कभी किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिय, विद्यालय में उनकी उपस्थिति हमेशा शत-प्रतिशत रही। वे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रतिदिन विद्यालय आने ले लिए प्रेरित करतीं थीं। नुपुर ने  यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत के दम पर कठिन से कठिन लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है।


    AISSCE (बारहवीं कक्षा) में 32 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जिसमें विज्ञान (पीसीबी) संकाय की नुपुर लखोटिया  ने 98.20 प्रतिशत के साथ इंदौर सिटी और विद्यालय में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि विज्ञान (पीसीएम) संकाय की ही केशवी लखोटिया ने 97.40 प्रतिशत के और पूनम सचदेव (पीसीएम) एवं अनुष्का गौर वाणिज्य संकाय ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

    परीक्षा में कुल 140 छात्राएं शामिल हुई जिनमें से 126 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। अनुष्का गौर और रिद्धिमा अग्रवाल ने फैनान्शियल मार्केट मैनेजमेंट में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए वहीं सकीना लाटसाहेब इनफार्मेशन प्रैक्टिसेज में  में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए। नुपुर लखोटिया  ने विज्ञान संकाय में 98.2 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। वाणिज्य संकाय में अनुष्का गौर  ने 97 प्रतिशत के साथ टॉप किया वहीं मानविकी संकाय में न्यासा गुप्ता  ने 95.6 प्रतिशत के साथ टॉप किया।

    विद्यालय की प्राचार्या गीता सोमशेखरन ने कहा, “यह शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत, दृढ़ता और धैर्य का परिणाम है। मैं शिक्षकों, छात्राओं और उनके अभिभावकों को सफलता के लिए बधाई देती हूँ और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ। अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय ने एक बार फिर शानदार परिणाम पेश किए।

    Share:

    ब्लैक लिस्ट होने के बावजूद इजरायल में घुसी भारतीय युवती, फिर जो हुआ...

    Tue May 14 , 2024
    डेस्क: भारत की रहने वाली गुजरात मूल की एक महिला ने इजरायल में घुसने के लिए पूरे 6 लाख की डील कर डाली. इसके लिए उसने अपना शहर छोड़ दिया और दूसरे शहर में जाकर बस गई. दूसरे पते से कागज तैयार कराया और अप्रैल महीने में तेल अवीव के लिए उड़ान भरी. इस पूरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved