• img-fluid

    विधानसभा क्षेत्र-1 के परिणाम तय करेंगे मरीमाता फ्लायओवर का भविष्य

  • October 12, 2023

    इंदौर। मरीमाता चौराहे (Marimata Crossroads) पर फोर लेन फ्लायओवर (Fly Over) बनाने का भविष्य अब विधानसभा क्षेत्र-1 का चुनाव परिणाम तय करेगा। इस ब्रिज के निर्माण को केंद्र सरकार के सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सैद्धांतिक मंजूरी दी थी, लेकिन बाद में सेतु बंधन योजना के तहत इंदौर में बनने वाले फ्लायओवर की सूची में मरीमाता फ्लायओवर वेटिंग में रखा गया था।


    मरीमाता चौराहे पर सर्वाधिक यातायात रहता है और बड़ी देर तक सिग्नल पर वाहनों की कतार लगी रहती है। इसी मार्ग से महाकाल लोक जाने वाले श्रद्धालुओं की कतार रहती है। यहां ब्रिज बेहद आवश्यक है। अब सूत्र कह रहे हैं कि अब आगामी विधानसभा चुनाव के परिणाम देखकर ही प्रदेश सरकार तय करेगी कि मरीमाता चौराहे पर फ्लायओवर बनाना है या नहीं। इंदौर के जिन फ्लायओवर निर्माण को केंद्र की सेतु बंधन योजना के तहत स्वीकृति मिली है, उनमें निरंजनपुर, सत्यसांई, मूसाखेड़ी और आईटी पार्क चौराहा फ्लायओवर शामिल हैं। पीडब्ल्यूडी ने इन पुलों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर आचार संहिता लगने से पहले काम भी शुरू करवा दिया है।

    फोर लेन ब्रिज बनाने की है योजना
    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मरीमाता चौराहे पर फोर लेन फ्लायओवर बनाया जाना है। जारी वित्तीय वर्ष में शहर के चार फ्लायओवर पर काम शुरू हो गया है। यदि नई सरकार स्वीकृति देगी तो अगले वित्तीय वर्ष में मरीमाता चौराहा फ्लायओवर बनाने का प्रस्ताव भी स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

    Share:

    G-20 के लिए बने भारत मंडपम में कर सकते हैं ये प्रोग्राम, जानें कितना लगेगा किराया

    Thu Oct 12 , 2023
    नई दिल्ली: जी 20 के दौरान देश ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा भारत मंडपम की हो रही थी. जो दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित है और इसका निर्माण जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए करवाया गया था. बता दें कि भारत मंडपम में अब कोई भी बुकिंग करा सकते हैं. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved