• img-fluid

    परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी वोट न तो बंटता है, न घटता है – सपा मुखिया अखिलेश यादव

  • November 20, 2024


    लखनऊ । सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि परिणाम तभी निकलते हैं (Results Emerge only when) जब एक भी वोट न तो बंटता है, न घटता है (Not a Single Vote is divided or reduced) । उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर चल रहे मतदान के बीच उन्होंने कहा कि जनता की चेतना ही चेतावनी है।


    सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि वोट की प्रक्रिया को लेकर जो प्रयास ‘रात-दिन’ किया जा रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि अब तो मतदाता दोगुने उत्साह से वोट डालनें जाएंगे। उन्होंने लिखा कि परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी वोट न तो बंटता है, न घटता है। उप्र के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर से निकल रहे हैं, जो हर अधिकार का आधार है।

    अखिलेश ने कहा कि आशा है निर्वाचन आयोग व प्रशासन इस तरह से निष्पक्ष और निष्कंटक चुनाव सम्पन्न कराएगा कि उप्र के समस्त मतदाता उन्हें धन्यवाद और बधाई देंगे। सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ करेनवाले ध्यान रखें मतदाता व समस्त राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने मोबाइल के साथ हर जगह समस्त सबूत इकट्ठा करने के लिए तैनात हैं, जिससे कल को वैधानिक कार्रवाई करने का ठोस आधार बन सके। जनता की चेतना ही चेतावनी है।

    सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं। उपचुनाव में भाजपा आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है। बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है। मतगणना 23 नवंबर शनिवार को होगी। मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य होंगे। ज्ञात हो कि यूपी की उपचुनाव वाली नौ विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं।

    Share:

    चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया

    Wed Nov 20 , 2024
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) चुनाव आयोग (Election Commission) ने पांच पुलिसकर्मियों (Five Policemen) को निलंबित कर दिया (Suspended) । मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग पांच जिलों में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इसमें दो कानपुर, दो मुजफ्फरनगर और एक मुरादाबाद के पुलिसकर्मी शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved