भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शादियों में मेहमानों की सीमित संख्या वाला प्रतिबंध हटा दिया है। अब कल यानी बसंत पंचमी से शादियों में मेहमानों की संख्या 250 से ज्यादा हो सकेगी।
करीब 1 महीने पहले कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एक बैठक लेने के बाद फिर से कुछ प्रतिबंध लागू किए थे। इसी में शादियों में मेहमानों की संख्या केवल 250 रखने के आदेश भी थे। अब आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी दी है कि इस प्रतिबंध को कल से हटा लिया जाएगा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब रहे कि फरवरी में विवाह के पांच मुहूर्त है।
सभी प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
प्रदेश में कोरोना अब नियंत्रण में है, अतः कल बसंत पंचमी के पावन अवसर से विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यों में अतिथियों की संख्या का प्रतिबंध हटाया जा रहा है। आपसे अपील है #COVID19 से बचाव हेतु सावधानियों का पालन करते रहें :CM
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 4, 2022
मध्यप्रदेश में लगे अन्य प्रतिबंध फिलहाल उसी तरह लागू होंगे। इसमें शवयात्रा में सीमित संख्या, रैली-जुलूस पर प्रतिबंध, नाइट कर्फ्यू (Rally, Procession, Ban, Night Curfew) सहित अन्य बातें शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved