img-fluid

राजबाड़ा के कुछ हिस्सों में जीर्णोद्धार तो कुछ में आई दरारें

May 09, 2021

 


कोरोना कफ्र्यू के चलते कई दिनों से बंद पड़ा है काम, बारिश में फिर आएगी दिक्कतें
इंदौर।  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत शहर की प्राचीन धरोहर राजबाड़ा (Rajbada) को संवारने का काम शुरू किया गया था। कई हिस्सों में जीर्णोद्धार का काम चल रहा है, वहीं दूसरी ओर राजबाड़ा के कोने और गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) जाने वाले मार्ग के हिस्सों में कई जगह दरारें आ गई हैं। कोरोना कफ्र्यू (Corona Curfew)  के चलते काम बंद पड़ा है और आने वाले दिनों में बारिश में दिक्कत और बढ़ सकती है।


नगर निगम (municipal Corporation)  ने गोपाल मंदिर (Gopal Mandir), राजबाड़ा (Rajbada) और गांधी हॉल (Gandhi Hall) को संवारने का काम एक साथ शुरू कराया था। गांधी हॉल को संवारने का काम तो लगभग पूरा हो गया, वहीं गोपाल मंदिर और राजबाड़ा क्षेत्र में काम चल रहा है। वहां अधिकांश लकड़ी का कार्य होने के कारण ठेका लेने वाली फर्म को दिक्कतें आ रही हैं। इसके लिए रांची और अन्य शहरों से लकड़ी के कारीगरों को बुलवाया गया था। उन्होंने काफी हिस्सों में काम पूरा भी किया। आंतरिक हिस्सों में काम पूरा करने के बाद अब दोनों स्थानों में बाहरी हिस्सों में काम चल रहा है। वहीं राजबाड़ा के कुछ हिस्सों में जीर्णोद्धार का काम चल रहा है तो कई जगह वर्षों पुरानी बिल्डिंग में दरारें साफ नजर आने लगी हैं। बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) के ठीक सामने वाले राजबाड़े वाले हिस्से में कई स्थानों पर दरारें आने के बाद निगम अफसरों ने ठेका लेने वाली कंपनी के अधिकारियों को यह मामला बताया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अभी सारे बड़े प्रोजेक्ट के कार्य पूरी तरह बंद हैं, इसलिए कोरोना कफ्र्यू (Corona Curfew)  हटने के बाद इसका कार्य शुरू कराया जाएगा।

Share:

बीमा अस्पताल को कोविड मरीजों के लिए मिले 3 और वेंटिलेटर

Sun May 9 , 2021
  पहले से 3 वेंटिलेटर थे, अब 3 और मरीजों को रख सकेंगे वेंटिलेटर पर इंदौर। बीमा अस्पताल (Insurance Hospital) को कोविड सेंटर (Covid Center) बनाकर यहां मरीजों का उपचार किया जा रहा है, लेकिन गंभीर हालत में लाए गए मरीजों को वेंटिलेटर के लिए इंतजार करना पड़ता था या फिर कोई और अस्पताल जाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved