कांग्रेस ने बांटे काम, पिंटू और अश्विन जोशी को साथ में 3 नंबर की जवाबदारी
इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi’s Bharat Jodo tour) के लिए शहर कांग्रेस ने विधानसभा स्तर पर वरिष्ठ नेताओं को जवाबदारी सौंप दी है। इनमें विधायक और उस क्षेत्र के नेताओं को तवज्जो दी गई है। बाकी नेता इन प्रभारियों के मार्गदर्शन में काम करेंगे। इसको लेकर आज तीन विधानसभाओं में बड़ी बैठक रखी गई है।
कल हुई बैठक में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने सभी नेताओं को काम बांट दिए। शहर कांग्रेस की 22 कमेटियां रहेंगी, जो अलग-अलग काम देखेंगी। इनके नाम अभी तय नहीं किए गए हैं। विधानसभा 1 में विधायक संजय शुक्ला और दीपू यादव को जवाबदारी सौंपी हैं। वैसे शुक्ला के पास पूरी यात्रा के भोजन का प्रबंध भी है। यात्रा जब तक प्रदेश में रहेगी, उसके भोजन का प्रबंध शुक्ला ही देखेंगे। दो नंबर विधानसभा में राजेश चौकसे, चिंटू चौकसे को जवाबदारी दी है तो 3 नंबर में दोनों चचेरे भाई अश्विन जोशी और पिंटू जोशी के साथ-साथ अभय वर्मा, शैलेष गर्ग और अरविन्द बागड़ी भी समन्वय बनाकर काम करेंगे। 4 नंबर विधानसभा में गोलू अग्रिहोत्री और सुरजीतसिंह चड्ढा रहेंगे। 5 नंबर में सत्यनारायण पटेल और स्वप्रिल कोठारी के साथ-साथ अमन बजाज और शेख अलीम व्यवस्थाएं देखेंगे। राऊ में जीतू पटवारी रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में सदाशिव यादव ने दो भागों में यात्रा को बांटकर काम सौंपे हैं। महू में अंतरसिंह दरबार तो रहेंगे ही, वहीं पटवारी के पास भी महू प्रभारी के नाते जवाबदारी है। शहर के बाद जब सांवेर विधानसभा में यात्रा प्रवेश करेगी, तब प्रेमचंद गुड्डू सांवेर तक की व्यवस्थाएं देखेंगे। सभी से कहा गया है कि वे कार्यकर्ताओं की मीटिंग कर तैयारी शुरू कर देें। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल और अन्य विभागों को भी अलग-अलग जवाबदारी दी है। आज 2 और 5 नंबर मेंं यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठकें रखी गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved