भोपाल। मध्यप्रदेश के एक और कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने कांग्रेस पार्टी एवं विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। विधानसभा सचिवालय में इस्तीफा देने के बाद राहुल लोधी सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मप्र में अब दमोह में उपचुनाव होना तय हैं। प्रदेश में पिछले 7 माह में कांग्रेस के 26वें विधायक ने इस्तीफा दिया है। राहुल लोधी ने पिछले चुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता और तत्कालीन वित्तमंत्री जयंत मलैया को दमोह सीट से हराया था। पिछले दिनों कांग्रेस छोडऩे वाले बड़ा मलहरा के विधायक प्रद्मुन लोधी के चचेरे भाई राहुल लोधी के बारे में तभी से चर्चा थी कि वे भी अपने बड़े भाई की तरह कांग्रेस छोड़ देंगे। हालांकि राहुल लोधी इसका खंडन करते रहे। रविवार को सुबह अचानक उन्होंने विधानसभा सचिवालय पहुंचकर इस्तीफा सौंप दिया।
मलैया की राजनीति खत्म
राहुल लोधी के इस्तीफे के पीछे 2 लोगों की भूमिका बताई जा रही है। इनके चचेरे भाई प्रद्मुन लोधी और उनके निकट रिश्तेदार छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह। वैसे आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो जबलपुर के एसपी देवेंद्र राजपूत उनके सगे जीजा हैं, लेकिन राजपूत का कहना है कि उन्हें इस्तीफे की जानकारी नहीं है। राहुल के इस्तीफे से दमोह में सबसे बड़ा झटका भाजपा के दिग्गज नेता जयंत मलैया को लगा है। फिलहाल मलैया का चुनावी कैरियर लगभग खत्म हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved